झुंझुनूं : चाईनीज मांजे से बचावे हेतु बांटी गर्दन पट्टिका

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : मकर सक्रांति की पूर्व संध्या पर ज़िला क्लेक्ट्रेट परिसर के सामने चाइनीज माँजे से दुपिया वाहन चालको के गले के बचाव हेतु झुंझुनूं शहर का 91.2 रेडियो स्टेशन झुंझुनूं की आवाज से आमजन के गले के बचाव हेतु गर्दन पट्टिका शहर पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल छाबा द्वारा वाहन चालको के गले पर लगाकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर छाबा ने कहा की यह मानवता को बचाने के लिए ज़िला पर्यावरण सुधार समिति की अनूठी पहल है, ज़िला जन संपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा की एफ एम 91.2 का यह क्रांतिकारी कदम है दूसरी स्वंय सेवी संस्था को भविष्य के लिए भी प्रेरित करेगा, गला बचाकर एक अच्छा संदेश देंगे। यातायात प्रभारी धर्मेन्द्र मीना ने बताया की मोबाइल के बीआईएस केयर ऎप है, जिसमे आप को हेलमेट की पूरी जानकारी मिल जाएगी।

इस अवसर पर संस्था सचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक मोरारका, 91.2 एफएम के रेडियो जोकी इमरान खान, लेखाकर भँवर लाल मेघवाल, रेखा कुमारी, अनीता देवी, ज़िला जन जाग्रति संस्था के सचिव पारस सैन, सिया राम शर्मा आदि जन उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget