जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं-मुकुंदगढ़ : नवलगढ़ पुलिस ने भले चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ कोई अभियान शुरू नहीं किया हो, लेकिन मुकुंदगढ़ पुलिस ने चाइनीज मांझे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पहली सफलता प्राप्त कर ली है। मुकुंदगढ़ थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए एक दुकानदार शाहरूख पुत्र मोहम्मद उमर (22) निवासी वार्ड न. 14 , मुकुंदगढ़ को गिरफ्तार किया है, उसके कब्जे से 25 चाइनीज मांझे की चरखी भी जब्त की है। इस संबंध में धारा 188 भादस में मुकदमा दर्ज किया है। थानाधिकारी ने बताया कि लोग चाइनीज मांझा बेचने वालों की सूचना पुलिस को दें, पुलिस चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आएगी, छापामारी अभियान जारी रहेगा।
प्रशासन को नहीं मिली चाइनीज मांझे की एक भी चरखी
एसडीएम सुमन सोनल के निर्देश पर तहसीलदार के नेतृत्व में एक टीम नवलगढ़ के बाजार में चाइनीज मांझा पकड़ने के लिए पहुंची, लेकिन टीम को एक भी दुकान पर चाइनीज मांझा नहीं मिला, जबकि नवलगढ़ में चाइनीज मांझा खुलेआम बिक रहा है। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति में क्यों जुटा हुआ है। इतना ही चाइनीज मांझे की ब्लैकबाजी हो रही है, दुकानदार 120 खरीद की चरखी 250 रुपए में बेच रहे है। चाइनीज मांझा बेचने वाले गुप्त स्थानों पर चाइनीज मांझा बेच रहे है।