झुंझुनूं : विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : स्वर्गीय श्रीमती शांति देवी शर्मा की स्मृति में सुलताना स्थित राजस्थान पब्लिक सी. से. स्कूल में एस. सी. आर. हॉस्पिटल के तत्वावधान में विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान की जिला ब्रांड अम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया ने शुभारंभ किया, अध्यक्षता संस्था सचिव विजेंद्र शास्त्री ने की, शिविर में डॉ. दिपेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. नटवर सिंह राठौड़, डॉ. नरेश जांगीड़, मालीराम के सहयोग से 345 रोगीयों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाईया वितरण की गई और आवश्यक उपचार व परामर्श दिया गया, इसी दौरान जलवायु परिवर्तन अभियान कार्यकर्ता राजश्री द्वारा मौसमी बिमारियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल युधिष्ठिर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस प्रकार के शिविर से अन्य लोगों को भी समाज सेवा की प्रेरणा मिलेगी ।

इस अवसर पर वर्ल्ड रिकॉर्ड धारक निकिता क्यामसरिया, व्याख्याता मुकेश सैनी, श्रीराम वर्मा, सुनील कुमार, गोपीराम स्वामी, हनुमान प्रसाद, ताराचंद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget