झुंझुनूं : शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का भव्य शुभारंभ:मंत्री बृजेन्द्र सिंह ओला ने किया उद्घाटन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : शुक्रवार को शेखावाटी हस्तशिल्प एवं पर्यटन मेले का शुभारम्भ ग्रामीण हाट आबूसर में किया गया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बृजेन्द्र सिंह ओला ने फिता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने उद्घाटन समारोह में संबोधित करते हुए बताया कि शेखावाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं बस आवश्यकता है तो उन्हें संरक्षित रखने की। शेखावटी क्षेत्र की पुरानी हवेलियां बावड़िया एवं पुरानी इमारतें पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई एवं रिपस जैसी योजनाएं लागू की हैं जो उद्योग लगाने हेतु इच्छुक व्यक्तियों को आर्थिक संबल प्रदान करती हैं। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अपने भाषण में कहा कि शेखावटी में लगने वाला यह मेला हस्तशिल्प एवं छोटे कुटीर उद्योगों के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करता है। इस मेले से ग्रामीण क्षेत्र के हस्तशिल्प एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलता है।

महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने स्वागत भाषण दिया। राजस्थानी शिशु मंदिर स्कूल की छात्राओं की ओर से गणपति वंदना, राणीसती बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं की ओर से सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति समारोह में दी गई। न्यू राजस्थान बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं की ओर से ग्रुप डांस किया गया। अंत में सभी अतिथियों ने मेले में लगी स्टॉलों का अवलोकन किया।

मेले में मनोरंजन खूब है मनोरंजन
जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि मेले में स्थापित विभिन्न उत्पादांे की जानकारी दी। मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, खान पान आदि की स्टाल्स भी लगाई गई है, जबकि कृषकों के लिए कृषि क्षेत्र में विभिन्न नवाचारों जैसे उन्नत एवं जैविक खेती की जानकारी प्रदान करने के लिये कृषि एवं उद्यान विभाग के समन्वय से विशेष स्टाल्स लगाई गई है। मेले का समापन 15 जनवरी को होगा।

हर दिन खेलकूद प्रयियोगिता
मेले में हर दिन परम्परागत ग्रामीण खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। 8 जनवरी को सुबह 11 बजे से सितोलिया (महिला) व दोपहर 2 बजे से रूमाल झपट्टा (महिला) प्रतियोगिता आयोजित होगी। 9 को सुबह 11 बजे से हरदड़ा (पुरूष) व दोपहर 12 बजे से दादा पोता दौड़ प्रतियोगिता, 10 जनवरी को सुबह 11 बजे से महिला तीन टांग की दौड़ व दोपहर 2 बजे से महिला म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, 11 जनवरी को सुबह 11 बजे से महिला द्वारा मटका दौड़ व दोपहर 2 बजे से शेखावाटी पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता एवं 12 जनवरी को सुबह 11 बजे से वॉलीवॉल प्रतियोगिता समैसिंग (पुरूष) आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम भी होंगे। शहर से मेले स्थल के लिए रोडवेज बसों की निशुल्क व्यवस्था की गई है।

इस दौरान जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, झुंझुनू पंचायत समिति प्रधान पुष्पा चाहर, सभापति नगमा बानो, नरेंद्र झाझडिया, रामेश्वर कालेर, आबूसर ग्राम सरपंच रोहिताश कुमार थाकन, सहा. निदेशक देवेन्द्र चौधरी, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे ।

Web sitesi için Hava Tahmini widget