जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : लहर फुटवियर द्वारा संचालित जयनाराण मोहनलाल चेरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनू एवं जिला स्वास्थ्य समिति अंधता सीकर के आर्थिक सौजन्य से म्हालचन्द, मोहनलाल, अग्रवाल एवं स्वर्गीय रमेश चंद्र अग्रवाल की पूण्य स्मृति में लावरेश्वर महादेव मन्दिर ट्रस्ट झुंझुनू के तत्वाधान में व आई रिसर्च सेन्टर सोसायटी जयपुर द्वारा उनतिसंवा विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर मंगलवार को दुधवालों का बास-पलसाना खण्डेला के मध्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया।
ट्रस्ट के ट्रस्टी एंव दानदाता परिवार के राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शिविर में जयपुर के प्रसिद्व नेत्र विषेषज्ञ डा.अशुं सहाय एवं उनके सहयोगियों द्वारा शिविर में आए हुए 551 रोगियो की आंखों की हर प्रकार की बीमारियों की चिकित्सा कर 170 चयनित रोगियो के मोतियाबिंद के बिना टांके के औपरेशन कर आधुनिक विधि से सहाय आई होस्पिटल जयपुर में लैंस प्रत्यारोपित किए जावेंगे साथ उपलब्ध दवाईयां, रोगियों को खाने पीने एवं आवास की नि:शुल्क व्यवस्था के साथ-साथ ऑपरेशन वाले रोगियों को चश्मा एवं आने जाने का बस किराया भी दिया जावेगा।
शिविर में जयपुर के प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ अंकुर गोयल एवं डॉ प्रीति गोयल द्वारा 125 दंत रोगियों की दांतो की हर प्रकार की बीमारियों की चिकित्सा कर आवश्यकता अनुसार उपलब्ध दवाइयां निशुल्क प्रदान की गयी। विदित है कि लहर फुटवियर द्वारा संचालित जयनाराण मोहनलाल चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से अब तक लगभग 8000 नैत्र औपरेशन किये जा चुके है।
शिविर को सफल बनाने में दानदाता परिवार के राजकुमार अग्रवाल, प्रमोद कुमार अग्रवाल, नरेश कुमार अग्रवाल एवं नवीन कुमार अग्रवाल, लावरेश्वर महादेव मन्दिर ट्रस्ट झुंझुनू के अध्यक्ष इन्द्र कुमार मोदी, शिविर संयोजक गीलुराम मोदी, सह-संयोजक हरफुल सिंह, कैलाशचन्द अग्रवाल, बुद्धिप्रकाश अग्रवाल, भोलुराम दुधवाल, झाबरमल शर्मा, राधाकिशन माथुर, श्रीकांत पंसारी रूपेश तुलस्यान एवं गोपाल हलवाई सहित सेवाभावी कार्यकर्ताओं के साथ साथ गांव दूधवा बास तथा जयपुर के अन्यजन का सराहनीय योगदान रहा।