झुंझुनूं : कोराना की आहट से बढ़ने लगी चिंता:सोशल डिस्टेंस का नहीं है ख्याल, मास्क भी नहीं लगा रहे लोग

झुंझुनूं : कोरोना की आहट से लोगों में चिंता बढ़ने लगी है। चीन में बिगड़ते हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा जा रहा है। मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही है। लेकिन शहर में महामारी को लेकर सतर्कता नहीं बरती जा रही है। न लोगों ने मास्क लगाना शुरू किया है, न ही सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह की जा रही है।

शहर के राजकीय बीडीके अस्पताल में कुछ ऐसे ही हाल नजर आ रहे है। सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती दिख रही है। यही हाल शहरों के भीड़भाड़ वाले क्षेत्र का है, लोग मास्क व सोशल डिस्टेंस को लेकर गंभीर नही दिख रहे।

बिना मास्क के बाजारों में घूमते नजर आ रहे हैं, ऐसे यह लापरवाही कहीं भारी न पड़ जाए।

अस्पतालों में पर्ची, दवा के काउंटर व आउटडोर में लोगों की भीड़ नजर आ रही है, लेकिन किसी ने मास्क को जरूरी नहीं समझा है। अस्पताल में तैनात गार्ड भी बिना मास्क के घूमते देखे जा सकते हैं। हालांकि चिकित्सक मास्क लगाकर ही मरीजों को देख रहे हैं।

काउंटरों पर हाल बेहाल

अस्पताल के बाहर काउंटरों पर दवा लेने के लिए लम्बी कतारें लगी हुई हैं। अधिकांश मरीज बिना मास्क के ही कतार में खड़े थे। इतना ही नहीं कतार में खड़े मरीज सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते भी नजर नहीं आए। जबकि भीड़भाड़ वाले स्थान पर एक भी मरीज कोरोना संक्रमित हो तो संक्रमण तेजी से फैलता है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget