राजस्थान : राजस्थान में चलती बस में पेपर लीक, आरपीएसीसी ने रद्द की परीक्षा

 

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का है पेपर, लाखों अभ्यर्थी मायूस, मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

जयपुर. राजस्थान में भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का सिलसिला लगातार जारी है। आज परीक्षा से पहले एक और शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है। इस बार परीक्षा का पेपर लीक होने का अंदाज कुछ अलग ही था। जानकारी के अनुसार इस बार गुरुजी परीक्षा का पेपर चलती बस में ही सॉल्व करा रहे थे। पेपर लीक की सूचना के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने परीक्षा रद्द कर दी है।
आज सुबह ९ बजे ग्रुप सी की वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 की समान्य ज्ञान और शिक्षा मनोविज्ञान का पेपर लीक होने के बाद भर्ती परीक्षा शुरू होने से पहले ही इसे रद्द कर दिया है। परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले परीक्षा रद्द किए जाने से लाखों अभ्यर्थी मायूस नजर आए। हालांकी दूसरी पारी में दोपहर 2 से 4.30 बजे तक विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा यथावत होगी।

बस में मिले परीक्षा के पेपर
जानकारी के मुताबिक उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में एक बस पकड़ी गई। इस बस में वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा के करीब 40 से 45 अभ्यर्थी सवार थे। बताया जाता है कि उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र में पकड़ी गई इस बस में सवार कुछ अभ्यर्थियों के पास से इस भर्ती परीक्षा का पेपर मिला। अभ्यर्थियों के पास से मिले पेपर का भर्ती परीक्षा के पर्चे से मिलान कराया गया तो ये मैच कर गया। अभ्यर्थियों के पास मिले पेपर का परीक्षा के पेपर से मिलान होने के बाद पुलिस महकमा एक्टिव मोड में आया और इसकी जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी। उच्चाधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया। बात राजस्थान लोकसेवा आयोग यानी तक पहुंची और आयोग ने पेपर निरस्त कर दिया।
मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट: देशभर में पेपर लीक करने वाले गैंग पनप गए हैं
पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दुर्भाग्य से देशभर में पेपर लीक करने वाले गैंग पनप गए हैं, जिससे कई राज्यों में यहां तक कि ज्यूडिशियरी एवं मिलिट्री तक में पेपर लीक जैसी घटनाएं होती हैं। पर राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर बेईमानों को जेल में बंद किया गया है। भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए हमारी सरकार ने सख्त कानून बनाया है। आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो। बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं परन्तु अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाल कर आए लोगों का चयन नहीं होने दिया जाएगा। राजस्थान में सिर्फ मेहनती युवाओं को ही उनका हक मिलेगा। मेरी अपील है कि किसी के बहकावे में आने की बजाय आप अपनी तैयारी करें।
Web sitesi için Hava Tahmini widget