जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर
झुंझुनूं : बाडलवास गांव में जनसेवक और कांग्रेस नेता एम.डी. चोपदार का गांव के मुख्य चौक में पुष्पमाला, शाल और साफा पहनाकर स्वागत किया गया | स्वागत भाषण देते हुए सत्यनारायण ने एम.डी. चोपदार को गांव की मुख्य समस्याओं से अवगत करवाया। गांव में गन्दे पानी की वजह से स्कूल और स्वास्थ्य भवन एवं आस-पास का क्षेत्र पूर्णतया दूषित हो रहा है जो कई प्रकार की बीमारियों को पैदा करता है | बहुत से घरों के ऊपर से 11 हजार की बिजली की लाइन जा रही है, जो बहुत ही खतरनाक है।
समारोह को संबोधित करते हुए एम.डी. चोपदार ने गाँव की बताई गई समस्या का तुरंत समाधान का आश्वासन दिया। चोपदार ने कहा कि बाडलवास मेरा गांव है और यहां के लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने गांव के विकास हेतु हमेशा साथ देने का वादा किया।
इस अवसर पर गाँव के युवाओ व महिलाओ ने एम.डी. चोपदार को बाबा साहब की प्रतिमा देकर उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। समारोह में गाँव के सत्यनारायण शर्मा, रामगोपाल सरपंच, बजरंग हालू, किशनलाल अजाडीवाल, लीलूराम हालू, सत्यवीर महला, श्रवणराम हालू, सांवरमल हालू, बाबूलाल कुमावत, सुभाष TTE, प्यारेलाल हालू, मखनलाल हालू, मुकेश हालू, दलीप हालू, अजय वर्मा, सनी कुमार, राजकुमार हालू, संदीप, विक्रम, सिराज, डलू, म्यादाराम, मदन, जयराम, किशन, विनोद शर्मा, अमित, रोहिताश, ध्व्यन, निवास, मोनू नवलगढ़, राजवीर, मनोज, संदीप, पंकज एवं सैकड़ों महिलाये तथा गणमान्य उपस्थित थे।