खेतड़ी : HCL कर्मचारियों को नए वेतन मान व एरियर एक मुश्त देने की मांग

खेतड़ी : हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के कर्मचारियों का वेतन समझौता 01.11.2017 से लम्बित था। खेतड़ी कॉपर श्रमिक फ्रंट के शंकर दत्त तिवाड़ी ने बताया कि खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने झुन्झुनू सांसद नरेन्द्र खीचड़ के अथक प्रयास से एवं NFITU के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दीपक जायसवाल एवं कार्यकारणी की बारम्बार मांग के चलते वेतन समझौते के लंबित एमओयू पर अपनी सहमति दे दी है। वहीं एचसीएल कर्मचारियों को नया वेतनमान देने व 2017 से एरियर के भुगतान करने हेतु उपमुख्य श्रम आयुक्त (केन्द्रिय) कोलकाता ने एचसीएल की सभी यूनिट की मान्यता प्राप्त यूनियन को बैठक के लिए 3 जनवरी की तारिख निश्चित कर आमंत्रित किया है।

वेतन समझौते के लागू करने हेतु बैठक की सूचना पाकर हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के कर्मचारी वर्ग में खुशी की लहर है परंतु उन्हें इस बात की चिंता भी है कि एचसीएल मैनेजमेंट पिछली वेतन समझौते के एरियर की तरह इस बार भी वेतन समझौते के एरियर की राशि टुकड़ों में करने का निर्णय न कर दे। कैलाश जीलोवा ने बताया कि एरियर की राशि टुकड़ों में मिलने से कर्मचारी अपने छोटे मोटे काम भी नहीं कर पाते। ओम प्रकाश धायल ने बताया कि एचसीएल अभी लीव एंकेशमेंट के लिए आवेदन मांगे हैं ये राशि भी सभी को तीन किश्तों में दे रही है जो एक मुश्त मिलनी चाहिए।

वहीं खेतड़ी कॉपर श्रमिक फ्रंट ( NFITU) के महामंत्री राजकुमार बाडेटिया ने एचसीएल के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक को पत्र लिखा है जिसमें मांग की गई है कि नववर्ष 2023 के उपहार स्वरूप जनवरी माह का वेतन नये वेतन समझौते के अनुरूप दिया जाये तथा चालू वित्त वर्ष में एरियर एकमुश्त दिलवाया जाये।

Web sitesi için Hava Tahmini widget