झुंझुनूं : व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट कर 6 लाख की बड़ी लूट

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के सीहोड़ में बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बुधवार को बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी के बेटे के साथ मारपीट करने के बाद 6 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए। निशांत हरियाणा के रेवाड़ी से कबाड़ी का माल बेचकर वापस नीमकाथाना के लिए लौटा था। पीड़ित की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है।

कबाड़ का माल बेचकर आ रहा था

डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि नीमकाथाना निवासी निशांत पुत्र मनोज खटीक कबाड़ बेचने का काम करता है। वह शाम को रेवाड़ी से कबाड़ का माल बेचकर वापस घर लौट कर आ रहा था। वापस लौटते समय सिहोड़ गांव के तिराहे परअज्ञात तीन युवक बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने निशांत के साथ मारपीट की। और उसके पास से छह लाख रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से उसके साथ गया टेंपो चालक कालूराम सैनी भी मौके से फरार हो गया।

निशांत के सिर पर आई गंभीर चोट

घायल निशांत को पुलिस ने खेतड़ी के अजीत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरो ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान निशांत के सिर में गंभीर चोट होने की वजह से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। घायल निशांत ने बताया कि वह एम कॉम का छात्र है, उसके पिता नीमकाथाना में कबाड़ी का काम करते हैं। वह अपने पिता की काम में मदद करवाता है। इसी सिलसिले में कबाड़ का माल बेचने के लिए माऊंडा के कालूराम सैनी का टेंपो किराए पर लेकर रेवाड़ी में माल बेच कर आ रहा था। माल बेचने पर करीब दो लाख रुपए उसके पास थे तथा चार लाख किसी व्यापारी से उसकी शादी के लिए पिता के कहने पर उधार लेकर आ रहा था। सिहोड़ तिराहे के पास तीन अज्ञात बाइक चोरों ने उसके टेंपो को रुकवाया और मारपीट कर धारदार हथियार से वार किया। और उसे लहूलुहान कर पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए। वहीं लूट की वारदात के बाद एसपी मृदुल कच्छावा ने पूरे इलाके में नाकाबंदी करवा दी। घटना की सूचना पर डीएसपी हजारीलाल खटाना, मेहाड़ा पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। वहीं मेहाड़ा थानाधिकारी सरदारमल यादव लगातार इलाके में दबिश देकर आरोपियों की तलाश में लगे हुए हैं।

Web sitesi için Hava Tahmini widget