दौसा : मंत्री के घर धरना देने वाली नर्स राहुल गांधी से मिली, रोकर बोली-पुलिस ने हमारे साथ की बर्बरता

दौसा : पिछले दिनों चिकित्सा मंत्री परसादी मीणा के आवास के बाहर महिलाओं ने धरना दिया था। जिन्हें पुलिस ने जबरन उठा दिया था। अब वहीं प्रदर्शनकारी महिलाएं भारत जोड़ो यात्रा में पहुंची। उन्होंने राहुल गांधी से पुलिस की बर्बरता की शिकायत की।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान नर्स चंद्रकला शर्मा रोने लगी। उन्होंने राहुल गांधी को बताया कि कहा कि जयपुर में हम चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के आवास के बाहर एएनएम भर्ती 2018 भर्ती को पूरा करने की मांग को लेकर धरना दे रहे थे। हमने नौ दिन धरना दिया लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई उल्टे पुलिस ने हमारे साथ बर्बरता की। हमें धरनास्थल से जबरन उठा दिया गया। नर्सेज ने राहुल गांधी से कहा कि राजस्थान में उनकी सरकार है। ऐसे में उनकी मांगें पूरी की जाएं। नर्सेज की मांग सुनकर राहुल गांधी ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी की जाएगी।

प्रदर्शनकारी महिलाओं का कहना है कि राज्य सरकार उनकी अनदेखी कर रहीं है। एएनएम भर्ती 2018 भर्ती को पूरा करने की मांग की जा रहीं है लेकिन उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कोर्ट के आदेश होने के बावजूद भी एएनएम भर्ती को पूरा नहीं किया जा रहा हैं। जिसके कारण चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

18°C
غائم
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark