पिलानी : जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से झुंझुनू में आयोजित नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक चैंपियनशिप के ट्रायल में 80 मीटर हर्डल (बाधा दौड़) में प्रथम रहते हुए नेशनल के लिए क्वालीफाई करने वाले ऋतिक को आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिलानी में सम्मानित किया गया। ऋतिक पुत्र राजकुमार नायक इसी विद्यालय में कक्षा 12 में अध्ययनरत है। विद्यालय प्राचार्य पीसी खन्ना ने बताया कि ऋतिक 12 जनवरी को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पटना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री में कांस्य पदक जीतने वाले छात्र अंकित और 600 मीटर रेस में कांस्य जीतने वाली छात्रा तेजस्वी को भी सम्मानित किया गया। खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिए तैयार करने के लिए शारीरिक शिक्षक सरोज सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सुशील कुमार, अरविन्द, अनुसूईया, सुलोचना, सुशीला, शेरसिंह, प्रदीप सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।