बुहाना : बिजली कटौती के कारण किसानों ने भूरिवास पॉवर हाउस पर किया आंदोलन:बार-बार बिजली कटौती के कारण किसानों का खेती कारण दुर्लभ हो रहा है।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अजय कुमार

बुहाना-भूरिवास : बिजली कटौती के कारण किसानों ने भूरिवास पॉवर हाउस पर किया आंदोलन:बार-बार बिजली कटौती के कारण किसानों का खेती कारण दुर्लभ हो रहा है। किसानों को बिजली की सप्लाई रोजाना 6 घंटे मिलनी चाहिए लेकिन 6 घंटे के बदले 3 घंटे ही मिल रही है। उसमें भी बार-बार बार-बार ट्रिपिंग हो रही है। इससे आक्रोशित किसानों ने बुहाना के पास भूरिवास गांव के पावर हाउस के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया किसानों का कहना था कि सरकार के वादे के अनुसार 6 से 7 घंटे सप्लाई किसानों को मिलनी चाहिए होती है लेकीन 2 से 3 घंटे ही सप्लाई की जा रही है उसमें भी 15 से ज्यादा ट्रिपिंग हो जाती है वही किसानों ने आरोप लगाया है कि बिजली सप्लाई का समय निर्धारित नहीं है पावर हाउस पर जब भी शिकायत लेकर जाते हैं तो वहां कोई कर्मचारी नहीं मिलता इसके अलावा सिंगल फेस भी केवल 8 से 10 घंटे सप्लाई की जा रही है किसानों ने बताया कि ज्यादातर लोग खेती पर आधारित जीवन यापन करते हैं। किसानों को बिजली नहीं मिल रही इसमें बार-बार ट्रिपिंग हो जाती है बिजली विभाग बिजली सप्लाई नहीं दी तो खेती पर संकट बढ़ जाएगा प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अल्टीमेटम दिया है कि जल्दी ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget