अपहरण किये गये प्रधानाचार्य को 2 घण्टे में कराया मुक्त व सभी मुल्जिमानों को किया गिरफतार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनू : महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर उमेशचन्द्र दत्ता (IPS) पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला झुन्झुनूं मृदुल कच्छावा, आईपीएस के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, झुन्झुनू डॉ. तेजपाल सिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक महोदय, वृत शहर झुन्झुनूं शंकरलाल छाबा के निकट सुपरविजन में मन थानाधिकारी महेन्द्र कुमार उ.नि. थाना सदर झुन्झुनू मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 390 / 2022 STRT 364,332,353,427,341,34 IPC में अपहरत प्रधनाचार्य को 02 घण्टे की अवधि में किया दस्तयाब तथा मुल्जिमान. विनोद कुमार पुत्र रामनिवास जाति जाट निवासी वारीसपुरा थाना सदर झुन्झुनूं 2. संजय गाधी पुत्र जयसिंह जाति जाट उम्र 26 साल निवासी खिचड़ो का बास हाल सैनिक नगर झुन्झुनू 3. रजत पुत्र सत्यपाल जाति जाट उम्र 32 साल निवासी सांगासी थाना मुकन्दगढ़ जिला झुन्झुनू को किया गिरफ्तार।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 13.12. 2022 को परिवादी विकास भालोटिया पुत्र रामनिवास जाति जाट उम्र 42 साल निवासी काली पहाड़ी थाना बगड जिला झुन्झुनू हाल प्रधानाचार्य शहीद जगदीश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपहाडी थाना बगड जिला झुन्झुनूं ने रिपोर्ट पेश की कि मैं विकास मालोठीया पुत्र रामनिवास भालोठीया जाति जाट निवासी काली पहाड़ी का रहने वाला हु तथा शहीद जगदीश सिंह रा० उ०मा०वि० जयपहाडी में प्राधानाचार्य के पद पर कार्यरत हु आज दिनांक 13:12:2022 को प्रातः 11.30 बजे में DIET झुन्झुनूं से RKSMBK परीक्षा ने प्रश्न पत्र लेकर मेरी गाड़ी से जयमहाडी स्कुल जा रहा था ज्योही ग्राम समसपुर से निकला तब एक काले रंग की बिना नम्बर की स्कोर्पियो गाडी मुझे क्रास करके मेरी गाडी के आगे लगाकर मुझे रोका जिसमें से तीन व्यक्ति रजत पुत्र सत्यपाल जाति जाट निवासी सांगासी संजय गांधी पुत्र जयसिंह निवासी खिचड़ो का का बास हाल निवासी सैनिक नगर झुन्झुनूं विनोद कुमार पुत्र रामनिवास जाट निवासी वारिसपुरा उतरे उनमें से रजत ने लोहे की राड से मेरी गाडी का शीशा तोड़ा व तीनो ने मुझे गाडी से निकालकर अपनी गाडी में डालकर पीटते हुये कच्चे रास्तों से ले गये लालपुर से आगे निकलने पर पुलिस से सामना हुआ। ये लोग मुझे जान से मारने की आपस में बाते कर रहे थे इत्यादि रिपोर्ट से मामला जुर्म धारा 364, 332, 353,427,341 / 34 भादस में दर्ज किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

आज दिनांक 13.12.2022 को सूचना मिली कि समसपुर से आगे खाजपुर रोड़ पर रेल्वे ब्रिज के पास एक ब्रेजा गाड़ी का शिशा तोड़ कर ब्रेजा गाड़ी के चालक को जबरदस्ती काली बीना नम्बरी स्कारपियो गाड़ी में सवार तीन व्यक्ति डाल कर ले गये। जिस पर थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा उ.नि. नय श्री विक्रम सिंह एचसी 2545 सुभाषचन्द्र एचसी 107 नेकीराम कानि 1101. राकेश कुमार कानि 220. कौशल्या मकानि 1612 मय जीप सरकारी चालक विकग कानि 916 के रवाना हुआ व पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित कर नाकबंदी करवाई गई। उक्त काले रंग की बीना नम्बरी स्कारपियो गाड़ी का पिछा किया गया। सूचना पर पूर्व से उक्त गाड़ी का पिछा कर रहे श्रवण कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ मय चेनाराम कानि 286 रुपेन्द्र कुमार कानि 1044 से लगातार जरिये दुरभाष सम्पर्क रखा गया तत्पश्चात श्रवण कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ मय टीम व पुलिस थाना मण्ड्रेला से रामसिंह सउनि मय नरेन्द्र कुमार कानि 992, राजकुमार कानि 448 श्री रामनिवास कानि चालक 1071 द्वारा अपहरणकर्ताओ की काले रंग की बीना नम्बरी स्कारपियो गाड़ी को ग्राम नालवा से पहले आम सड़क पर रोका गया। उसी समय मन थानाधिकारी मय जाप्ता के मौका पर पहुंचा। जहां पीड़ित विकास भालोटिया प्रधानाचार्य शहीद जगदीश सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जयपहाडी थाना बगड जिला झुन्झुनूं को आरोपीगणों से मुक्त करवाया जाकर दस्तयाब किया गया।

आरोपीगण

रजत, संजय गांधी विनोद को भी मौके पर दस्तयाब किया गया तथा बाद अनुसंधान तीनो मुल्जिमानो गिरफ्तार किया गया। प्रकरण हाजा में मुल्जिमानो से अनुसंधान जारी हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  • श्रवण कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़
  • चेनाराम कानि 286 पुलिस थाना बगड
  • रुपेन्द्र कुमार कानि 1044 पुलिस थाना बगड
  • महेन्द्र कुमार मीणा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर झुन्झुनू
  • विक्रम सिंह एचसी 2545 पुलिस थाना सदर झुन्झुनू
  • सुभाषचन्द्र एचसी 107, पुलिस थाना सदर झुन्झुनू
  • नेकीराम कानि 1101, पुलिस थाना सदर झुन्झुनू
  • राकेश कुमार कानि 220, पुलिस थाना सदर झुन्झुनूं
  • कौशल्या मकानि 1812 पुलिस थाना सदर झुन्झुनू
  • विक्रम कानि 916 पुलिस थाना सदर झुन्झुनूं
  • रामसिंह सउनि पुलिस थाना मण्ड्रेला
  • नरेन्द्र कुमार कानि 992 पुलिस थाना मण्डेला
Web sitesi için Hava Tahmini widget