Bharat Jodo Yatra : राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की अदावत आलाकमान के आदेश के बाद शांत हो गई, लेकिन उनके समर्थकों के बीच खींचतान जारी है। जिसका नजारा बुधवार को कोटा में देखने को मिला।
दरअसल, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कोटा जिले में हैं। कल यानी गुरुवार को यात्रा कोटा शहर में प्रवेश करेगी। ऐसे में सचिन पायलट समर्थकों ने अपने और सचिन पायलट के होर्डिंग्स से इस क्षेत्र को चमका दिया था। कोटा शहर में गहलोत गुट के कद्दावर नेता का प्रभाव है, ऐसे में सचिन पायलट के होर्डिंग्स से भारत जोड़ो यात्रा का शहर में स्वागत होना इसे तोहीन माना गया। जिसके बाद गहलोत गुट के नेता के समर्थकों ने पायलट के होर्डिंग्स हटाने शुरू कर दिए। पायलट समर्थकों को यह बात पता चली तो वह मौके पर पहुंचे, जिससे माहौल तनातनी वाला हो गया। हालांकि, पायलट के होर्डिंग तो फिर भी हटाए दिए।
गहलोत सरकार द्वारा युद्ध स्तर पर @RahulGandhi जी और @SachinPilot जी के पोस्टर हटाने का कार्य जारी….
कहा कहाँ से हटाओगे,, #कोटा में ये तुच्छ हरकत हो रही है जिससे करोड़ो कार्यकर्ताओं की भावना को बड़ी ठेस पहुंची है, कृपया संज्ञान ले. @kharge @kcvenugopalmp @priyankagandhi pic.twitter.com/VX9lYA9Im8
— Lakhraj Awana (@LakhrajAwana) December 7, 2022
सचिन पायलट के होर्डिंग्स हटाने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह सब सरकार यानी अशोक गहलोत के आदेश पर हो रहा। सोशल पर पायलट समर्थक और लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा में कोटा जिले में है। बुधवार को यात्रा कोटा के दर्रा स्टेशन गणेश मंदिर से शुरू हुई, जिसके बाद मांदल्या रोड मंडाना होते हुए लाडपुरा के रास्ते जगपुरा कोटा के मदनमोहन मालवीय फार्म हाउस पहुंची। जहां यात्रा का रात्रि विश्राम दिया गया है। कल गुरुवार को चौथे दिन आठ दिसंबर को यात्रा का विश्राम दिवस घोषित किया गया था, लेकिन अब इस निर्णय को बदल दिया गया है। कल यात्रा आधे दिन की ही होगी। इसके बाद राहुल गांधी दिल्ली जा सकते हैं। कांग्रेस नेता जयराम रमेश प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।