झुंझुनूं : नए साल में बंद हो जाएगी फ्री गेहूं स्कीम:हर महीने में मिलते थे 5 किलो मुफ्त गेहूं, इस माह अंतिम बार मिलेगा

झुंझुनूं : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलना वाला गेहूं अब बंद हो जाएगा। नई साल के साथ ही इस योजना के तहत मिलना वाला गेहूं बंद कर दिए जाएंगे। इस महीने इस गेहूं का अंतिम उठाव होगा जो अगले साल जनवरी महीने में बांटा जाएगा। यानी नए साल पर यह योजना बंद हो जाएगी।

कोरोना काल में केंद्र सरकार ने (पीएमजीकेवाई) योजना शुरू की थी। जिसमें एनएफएसए NFSA से जुडे व्यक्ति को 5 किलों अतिरिक्त मुफ्त गेहूं दिया जाता था। सरकार ने ढाई साल से अधिक समय तक देश की करीब 70 फ़ीसदी आबादी को निःशुल्क गेहूं सहित अन्य खाद्यान्न उपलब्ध करवाया।

कोरोना काल में शुरू की थी योजना

कोविड-19 के दौरान अप्रैल 2020 में केंद्र सरकार ने पीएमजीकेवाई शुरू की थी, जिसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को एनएफएसए आवंटन के अतिरिक्त प्रति महीना 5 किलो गेहूं मुफ्त दिया गया। कोविड-19 की प्रथम लहर खत्म होने के साथ नवंबर 2020 में यह योजना बंद कर दी गई लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण फिर से मई 2021 में यह योजना शुरू की गई जो अब तक जारी है।

कोरोना से लेकर अब तक एनएफएसए लाभार्थियों को दुगुना गेहूं मिल रहा था। पीएमजीकेवाई योजना बंद होने के बाद एनएफएसए लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति प्रति महीना दो रुपए किलो के अनुसार 5 किलो गेहूं मिलता रहेगा। बीपीएल को एक रुपए किलो गेहूं दिया जाता है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget