अजमेर: 24 साल बाद अजमेर शरीफ पहुंची पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी, दरगाह में चढ़ाई चादर, पुष्कर ब्रह्मा मंदिर में करेंगी दर्शन

अजमेर : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार दोपहर अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचीं। यहां वह कुछ देर रुकी और उन्होंने दरगाह पर चादर चढ़ाई। दरगाह पर उन्होंने देश में शांति व उन्नति के लिए दुआ की। उन्होंने देश में खुशहाली, और सद्भाव के लिए दुआ मांगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को दूसरी बार सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत के लिए अजमेर पहुंचीं हैं। इससे पहले सीएम ममता बनर्जी साल 1999 में अजमेर आई थीं। उस समय उन्हें रेल मंत्री बनाया गया था। गौरतलब है कि ममता बनर्जी भारत की पहली महिला रेल मंत्री थी, जिन्हें रेल मंत्री की जिम्मेदारी मिली थी।

इससे पहले सोमवार को नई दिल्ली में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। सोशल मीडिया पर तीनों की फोटो वायरल हो रही है। बता दें जी-20 की अध्यक्षता मिलने के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों के सीएम और विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई थी। वह इसी बैठक में शामिल होने दिल्ली आई थी। बैठक के बाद वह अजमेर पहुंची।

Web sitesi için Hava Tahmini widget