झुंझुनूं : चोरी का खुलासा, 3 हिरासत में:झुंझुनूं की शिव कॉलोनी हुई थी चोरी, 350 कैमरों को खंगाला

झुंझुनूं : कोतवाली पुलिस ने गत दिनों शिव कॉलोनी में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को झुंझुनूं व चूरू जिले से पकडा है। पुलिस ने झुंझुनूं के मोयल कॉलोनी निवासी तौफीक उर्फ अगरेज, अजाडी कॉलोनी निवासी आरिफ पुत्र नजीर तथा चूरू जिले के साण्डन निवासी पवन कुमार पुत्र खींवाराम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक दिसंबर को शिव कॉलोनी में घुसकर एक बंद मकान को निशाना बनाया था।

यहां से सोने चांदी के आभूषण व विदेशी मुद्रा की चोरी की थी, जिसकी कीमत दस लाख रुपए बताई गई थी। घटना के दौरान परिवार के लोग बाहर गए हुए थे।

घर पर ताला लगा हुआ था। इस संबंध में 2 दिसंबर को शिव कॉलोनी निवासी पिंटू पुत्र छोटूराम ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

बेटी का इलाज के लिए नवलगढ़ गए थे

पीड़ित पिंटू राम एक दिसंबर को अपनी बेटी का इलाज करवाने के लिए घर के ताला लगाकर नवलगढ़ गया था। दूसरे दिन घर पर आया तो कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। कमरे के दरवाजे टूटे हुए थे, अलमारियां टूटी हुई थी, उनमें रखे सोने चांदी के आभूषण सहित विदेशी मुद्रा गायब गए थे।

सीसीटीवी से आए पकड़ में

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकडने के लिए टीम का गठन किया। घटना स्थल के आस पड़ोस तथा झुंझुनूं में करीब 305 सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। सीसीटीवी फुटेज में तीन लड़के घर में घूसते व बाहर निकलते दिखाई दिए। उसके बाद तीनों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी। तीनों को पकड़ने के लिए झुंझुनूं व चूरू में तलाश की गई। इसके बाद तीनों को राउंड अप कर पूछताछ करने पर चोरी स्वीकार कर ली। पुलिस आरोपियों से चोरी किए गए माल के बारे पूछताछ कर रही है।

ये रहे टीम में
थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह देगडा, सुभाष चन्द, प्रवीण कुमार, महेन्द्र कुमार टीम में शामिल रहें। वही कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार का विशेष योगदान रहा।

Web sitesi için Hava Tahmini widget