खेतड़ी : खेतड़ी में पुलिस की नाकाबंदी:हर गाड़ी की गहनता से हो रही जांच, खनन क्षेत्रों में चलाया तलाशी अभियान

खेतड़ी :

सीकर में शनिवार सुबह कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट पर हुई फायरिंग के बाद पूरे जिले में पुलिस सतर्क मोड पर आ गई है। पुलिस ने हरियाणा सीमा से सटे खेतड़ी में प्रभावी नाकाबंदी करवाई गई। हर आने-जाने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।

डीएसपी हजारीलाल खटाना ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर खेतड़ी थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में पुलिस द्वारा ए श्रेणी की नाकाबंदी करवाई जा रही है। इस दौरान हरियाणा सीमा में जाने वाले मुख्य रास्तों पर पुलिस की विशेष नजर रखी जा रही है। वहीं अन्य रास्तों पर पुलिस के गश्ती दल रवाना किए गए हैं। उन्होंने बताया कि खेतड़ी क्षेत्र हरियाणा सीमा से सटे होने के कारण अपराधी वारदात करने के बाद हरियाणा में वापस चले जाते हैं तथा हरियाणा में वारदात करने के बाद यहां आकर शरण लेते हैं। ऐसे लोगों की पहचान करवाई जा रही है। पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान हरियाणा जाने वाले व उधर से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है।

इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर उसे रूकवा कर पुलिस पूछताछ भी कर रही है। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने मैंहाडा, बसई, शिमला, पचेरीकलां सीकर सीमा से लगने वाले रास्तों पर पुलिस के हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं।

सीआई विनोद सांखला ने बताया कि पुलिस द्वारा की जा रही नाकाबंदी के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, तो पुलिस द्वारा उसके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। वहीं शिमला, दुधवा, गोरीर, बसई व हरियाणा सीमा से सटे खनन क्षेत्र में भी गहनता से तलाशी अभियान चलाया हुआ है। इसके अलावा पुलिस द्वारा सीकर वारदात के आरोपियों को लेकर भी क्षेत्र में गहनता से तलाश कर रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget