राजस्थान सीकर जिले में गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। राजू ठेहट की आनंदपाल और बिश्नोई गैंग से पुरानी दुश्मनी थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने ठेहट की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोदारा ने एक सोशल मीडिया पर की पोस्ट में लिखा- आनंदपाल और बलबीर की हत्या का बदला ले लिया है।
दिनदहाड़े राहू ठेहट की हत्या ने राजस्थान में एक बार फिर इन गैंग के आतंक को सबके सामने ला दिया है। ऐसे में हम आपको राजस्थान की पांच बड़े गैंगस्टर और उनकी गैंग के बारे में बताने जा रहे हैं। इन गैंग का आतंक सिर्फ राजस्थान ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों में भी है। हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण या ऐसा कोई भी अपराध नहीं जिनमें ये गैंग शामिल ना हो। आइए अब जानते राजस्थान में टॉप पांच गैंगस्टर के बारे में…।