झुंझुनूं : सीकर में शनिवार सुबह कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद सीकर, चूरू व झुंझुनूं पुलिस अलर्ट मोड पर है, बदमाशों को पकड़ने के लिए शेखावाटी के कई इलाकों में नाकाबंदी की गई। झुंझुनूं में भी इसका असर देखा गया। बदमाशों को पकड़ने के लिए झुंझुनूं पुलिस की ओर से अलग अलग जगहों पर विशेष नाकाबंदी की गई। संदिग्ध गाड़ियों की जांच की जा रही है। शहर के मण्डवा मोड, हवाई पट्टी, बगड़ रोड, चूरू बाईपास सहित अन्य नाकों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। खासकर मण्डवा मोड पर आने जाने वाहनों की सघन तलाश की जा ही है।
राजू ठेहट को गोली मारकर बदमाश सुबह गाडी में फरार हुए है। पुलिस को बदमाशों के हरियाणा व पंजाब की तरफ भागने की सूचना है। झुंझुनूं जिला हरियाणा की सीमा से सटे होने के कारण यहा की पुलिस को अलर्ट मोड पर किया गया है। पुलिस हर गाड़ी की सघन तलाशी कर रही है, विशेषकर ऑल्टो गाड़ी पर विशेष नजर रखी जा रही है। बिना जांच के किसी भी गाड़ी को जाने नहीं दिया जा रहा है।