सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में शनिवार सुबह हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की हत्या कर दी गयी। इस गैंगवार में नागौर निवासी ताराचंद को भी बदमाशों ने गोली मार दी। गोली मारने के बाद इनको भी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार नागौर के ताराचंद कड़वासरा अपनी बेटी का सीकर CLC कोचिंग में एडमिशन करवाने गए थे। इसी दौरान उस घटना का वीडियो बनाते समय बदमाशों ने इनको भी गोली मार दी।
#UPDATE | Sikar shootout: Another man, Tarachand Jaat who had sustained bullet injuries in the shootout by criminals, succumbs to his injuries. He had come to meet his daughter who is residing in a hostel near the crime spot. #Rajasthan https://t.co/w37gurIUso
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 3, 2022
बता दें आज सुबह सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की गोलीमारकर हत्या कर दी गई है। जिसकी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि आनंदपाल सिंह और बलवीर बानूड़ा की मौत का ये बदला है। हत्या की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई। इधर राजस्थान में सीकर से लेकर झुंझुनूं, चूरू, बीकानेर, जयपुर के साथ साथ पूरे प्रदेश में राजस्थान पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है।
वहीं इस घटना के बारे में डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि राजू ठेहट हत्याकांड में शामिल 5 संदिग्धों में से 4 की पहचान कर ली गई है, पूरे प्रदेश में नाकाबंदी की गई है, सीकर में स्थिति शांतिपूर्ण है, स्थिति पर गंभीरता से नजर रखी जा रही है।
#UPDATE Sikar, Rajasthan shootout | Police have identified some accused. Our teams are after them, it's suspected that the accused headed towards Haryana border. Revelations will be made when they're nabbed. This is basically a result of gangwar:Rajasthan DGP Umesh Mishra, to ANI
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 3, 2022
इस हत्याकांड के बाद विपक्ष के कई नेताओं ने सरकार पर निशाना साधा है। जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, “पिता का साया छिन गया… इस बिटिया का क्या दोष था मुख्यमंत्री जी? अपराधियों के आगे सरेंडर आपकी कांग्रेस सरकार ने किया है, खून निर्दोष जनता का क्यों बहाया जा रहा है…”
पिता का साया छिन गया…
इस बिटिया का क्या दोष था मुख्यमंत्री जी?
अपराधियों के आगे सरेंडर आपकी कांग्रेस सरकार ने किया है, खून निर्दोष जनता का क्यों बहाया जा रहा है…#Sikar #GangWar #Rajasth #राजस्थान_में_जंगलराज pic.twitter.com/0erh7qFCHX
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) December 3, 2022
गौरतलब है कि राजू ठेठ और आनंदपाल गैंग की लंबे समय से दुश्मनी थी। इससे पहले भी 2014 में राजू ठेठ पर हमला हुआ था, जिसमें वह बच गया था। इसके बाद भी उस पर कई बार हमले के प्रयास हुए। 2017 में आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद गैंगवार एकबारगी शांत होती दिखी। पर कुछ महीनों पहले जयपुर में जब आनंदपाल गैंग का मनोज कुमार पकड़ा गया तो उसने फिर राजू ठेठ की हत्या के प्रयास की बात कह गैंगवार की आशंका को बढ़ा दिया था।