उदयपुर : ड्राइवर छुट्टी पर था तो कैशियर चलाने लगा वैन, ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाया तो हो गया कांड

उदयपुर : राजस्थान के उदयपुर जिले में एक वैन ने 3 लोगों को कुचल दिया। इसके बाद उसने एक के बाद एक 6 वाहनों को भी टक्कर मारी। हिरणमगरी थाना इलाके के सेक्टर 3 में अचानक हुए इस हादसे से सड़क पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में उसे भी चोट आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सेक्टर 3 में रिलांयस मार्ट के बाहर गुरुवार को यह हादसा हुआ। बैंक को कैश पहुंचाने वाले आईएसआईएस कंपनी सेवाश्रम की वैन कैश लेने जा रही थी। वैन का चालक छुट्टी पर था, ऐसे में राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक का कैशियर राजेंद्र सिंह वैन चलाने लगा।

वैन रिलायंस मार्ट के पास पहुंची तो राजेंद्र ने गलती से ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे अनियंत्रित हुई वैन एक महिला, उसके पति और एक युवक को टक्कर मारते हुए 20 फीट तक घसीट ले गई। इस दौरान उसने करीब छह अन्य गाड़ियों को भी टक्कर मारी। हादसे के बाद लोगों ने वैन चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई लगा दी।

इधर, टक्कर लगने से गीता अहीर (35) उसका पति नारायण अहीर और जमील (55) घायल हुआ है। उन्हें इलाज के लिए कनक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में गीता को गंभीर चोटें आई हैं। नारायण ने बताया कि वह सब्जी बेचकर घर खर्च चलाता है। वहीं घायल जमील ग्रामीण डाक सेवा में कर्मचारी है। पुलिस ने आरोपी चालक राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget