पिलानी : एलएन बिरला इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट-2022 का शुभारंभ आज श्री एलएन बिरला स्टेडियम पिलानी में किया गया। मुख्य अतिथि बिरला शिक्षण संस्थान के निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर (रिटायर्ड) थे, अध्यक्षता बिरला हवेली निदेशक अशोक तोला ने की। जबकि विशिष्ट अतिथि डॉ. बीएन धोलाखंडी (निदेशक बिरला म्यूजियम), डॉ. जीएस गौड़, (मुख्य वित्त अधिकारी), पवन वशिष्ठ (प्राचार्य, बिरला शिशु विहार), डॉ. एम. कस्तूरी (प्राचार्या, बिरला बालिका विद्यापीठ), कैप्टन आलोकेश सेन (प्राचार्य, बिरला पब्लिक स्कूल), धीरेंद्र सिंह (प्राचार्य बिरला स्कूल), कर्नल शौकत अली (पीआरओ) थे।
मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसएस नायर ने बताया कि पिलानी कस्बे निवासियों के लिए यह गौरव की बात है कि समय-समय पर इस प्रकार के टूर्नामेंट बिरला संस्थान द्वारा करवाए जाते हैं, जिससे समाज में भाईचारे और सद्भावना का विकास होता है। इससे पहले टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर बिरला स्कूल प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और टूर्नामेंट की विस्तृत जानकारी दी।
17 दिसम्बर तक चलेगा टूर्नामेंट
आयोजनकर्ता कोच उमेश सिंह ने बताया कि एलएन बिरला इंटर क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का आयोजन 17 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसमें जिले भर की कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कोच भृगु सिंह और लाल सिंह ने किया। टूर्नामेंट के प्रायोजक सलीम बर्ड फिटनेस स्टूडियो, सुहाग टेंट हाउस, नीमा हाउस, उत्तम सुपर स्टोर, ओएसिस रिजॉर्ट हैं।
ये रहे मौजूद
टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर जगदीश सोनी, चंद्रशेखर राठौड़, जीएस गिल, विजय डालमिया, विजय तोला, संतोष कुमार, आनंद सिंह, विक्रमजीत अरोड़ा, महेश पांडे, अनिल अवस्थी, आनंद राठौड़, महिपाल, डॉ. मनोज कुमार जांगिड़ सहित कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित थे।