उदयपुरवाटी : न्यायिक कर्मचारी की मौत पर आक्रोश:दूसरे दिन भी धरने पर रहे कार्मिक, बोले – मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए

उदयपुरवाटी : जयपुर में न्यायिक कर्मचारी की संदिग्ध मौत के मामले में उदयपुरवाटी न्यायालयों के कर्मचारियों का धरना दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। धरने पर बैठे कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रकट किया।

जानकारी के अनुसार जयपुर में न्यायिक कर्मचारी सुभाष मेहरा का शव संदीग्ध स्थितियों में न्यायिक अधिकारी के घर पर जला हुआ मिला था। उसके मोबाइल से सिम गायब थी। धरने पर बैठे न्यायिक कर्मचारियों के मुताबिक कर्मचारी की हत्या की गई थी जिसका मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया।

धरने पर बैठने वालों में गणेश कुमार सैनी, छगनलाल सैनी, मुकेश खांडल, बोदूराम बगड़िया, जितेंद्र शर्मा, सूर्य प्रकाश सैनी, सुभाष वर्मा, विनोद सैनी, श्रवण कुमार, रूपेंद्र सिंह, रामनिवास सैनी, रामधन सिंह, वासुदेव खांडल और सरोज देवी मौजूद थे।

यह रखी मांगे

– कर्मचारी की हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

– मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए।

– संबंधित जज को पद से हटाकर विभागीय जांच की जाए।

– मृतक के फोन की सिम बरामद करवाई जाए।

– सभी न्यायालयों में अधिकारी के घर बस्ता लाने व ले जाने की प्रथा को बंद की जाए।

– पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी दी जाए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget