पिलानी : जयपुर में न्यायिक अधिकारी के आवास पर कोर्ट कर्मचारी के आत्मदाह का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ द्वारा आत्मदाह को निर्मम हत्या बताते हुए कार्य बहिष्कार का आह्वान किया गया था, जिसके समर्थन में आज जिले के न्यायिक कर्मचारी हड़ताल पर रहे।
पिलानी में भी सुभाष मेहरा की हत्या के विरोध में विभिन्न मांगों को लेकर न्यायिक कर्मचारियों ने आज कार्य बहिष्कार किया। न्यायिक कर्मचारियों ने मृतक सुभाष मेहरा की हत्या की एफआईआर दर्ज करने, हत्या की सीबीआई जांच, दोषी को सेवा से बर्खास्त करने, मृतक सुभाष मेहरा के मोबाइल की सिम बरामद करने, मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने तथा न्यायिक अधिकारियों के घर अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा बस्ता ले जाने की प्रथा बंद किए जाने की मांग करते हुए कार्य बहिष्कार किया।
अभिभाषक संघ, पिलानी ने भी न्यायिक कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार को अपना समर्थन दिया है। कार्य बहिष्कार के दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। इस मौके पर पिलानी न्यायालय के संजय गोठड़िया, लालचंद, उम्मेद सिंह, बाबूलाल वर्मा, चंद्रप्रकाश, सुदेश बिना, गोपी राम सिहाग, मेवा सिंह, राजेश शर्मा, राम सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।