सूरजगढ़ : इन्द्रमणी मंडेलिया शिक्षा निकेत पिलानी ने जीती चल वैजयन्ती

सूरजगढ़ : रामकिशन जुगल किशोर बरासिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय जुगलकिशोर बरासिया की पुण्य स्मृति पर ‘इस सदन की राय में सांसदों एवं विधायकों की पेंशन पर प्रतिबन्ध आवश्यक है”। विषय पर अन्तर-महाविद्यालय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ. सुबोध सेवका, बड़ागांव पीजी महाविद्यालय प्राचार्य गोमती देवी, महाविद्यालय अध्यक्ष एवं संयुक्त सचिव डॉ. एनएल अरड़ावतिया, विशिष्ठ अतिथि प्रबन्ध समिति सदस्या जया पाठक, प्राचार्य, डॉ. रवि शर्मा के सानिध्य में द्वीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। प्रतियोगिता में कुल 20 कॉलेजों ने भाग लिया। इन्द्रमणी मंडेलिया शिक्षा निकेत, पिलानी चल वैजयन्ती मे विजेता रही। रघुनाथ बालिका महाविद्यालय, लक्ष्मणगढ़ की छात्रा कनिष्का शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्द्रमणी मंडेलिया शिक्षा निकेत पिलानी की प्रतिभागी अंशु शर्मा द्वितीय व आरकेजेके बरासिया पीजी महाविद्यालय की प्रतिभागी कविता सैनी तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में व्याख्याता मुकेश सैनी, चावो वीरो पीजी कॉलेज बगड़ से डॉ. भावना शर्मा, महारानी कॉलेज अलसीसर रमेश बोरा रहे। समस्त स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों द्वारा बरासिया को पुष्पांजल अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. माया जांगिड़ व डॉ. निरमा कुमावत ने किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget