झुंझुनूं : CIA से मुठभेड़ में घायल हुआ था पवन:इलाज के लिए आया था चिड़ावा, यहां चुरा चुका है तहसीलदार की जीप

झुंझुनूं : 2 दिन पहले एक युवक के गोली लगने के मामले में नया खुलासा हुआ है। घायल युवक हरियाणा के बीरण (भिवानी) निवासी शातिर अपराधी पवन कुमार को तोशाम के पास क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) हरियाणा से मुठभेड़ में गोली लगी थी।

अपराधियों और हरियाणा की सीआईए की आमने-सामने की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में ही पवन कुमार को गोली लगी थी। घायल पवन कुमार के खिलाफ हरियाणा में लूट, डकैती सहित कई मामले दर्ज हैं। झुंझुनू पुलिस की सूचना पर हरियाणा पुलिस झुंझुनूं पहुंची और अपराधी के बारे में जानकारी ली।

गोली लगने के बाद घायल हुए पवन कुमार के साथी चिड़ावा के निजी अस्पताल में चोरी-छिपे उपचार करवाना चाहते थे, जिससे कि हरियाणा पुलिस से बचा जा सके। मुखबिर की सूचना पर चिड़ावा पुलिस और जिला स्पेशल टीम हार्डकोर अपराधी पवन तक पहुंच गई। जिसे निजी अस्पताल से ले जाकर झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया।

वहां से उसे देर रात को जयपुर रेफर कर दिया गया था। उधर, पुलिस की सूचना पर हरियाणा पुलिस भी झुंझुनूं पहुंची। थाने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। हरियाणा पुलिस की दूसरी टीम को घायल अपराधी पवन के पास जयपुर भेजा गया। सूत्रों के अनुसार हरियाणा के तोशाम के पास सीआईए और अपराधियों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई थी।

हाथ और सीने पर लगी थी गोली

फायरिंग में हार्डकोर अपराधी पवन को हाथ और छाती में गोली लगी थी। जिसके बाद पवन को उसके साथी सीआईए से बचाते हुए चिड़ावा लेकर आए। जिसका निजी अस्पताल में उपचार करवाने के प्रयास किए जा रहे थे। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना कर दी।

शातिर अपराधी है पवन

घायल युवक पर लूट, डकैती, चोरी जैसे संगीन धाराओं में विभिन्न मामले दर्ज हैं। जो कि शातिर अपराधी बताया जा रहा है। इस मामले में चिड़ावा पुलिस ने कुछ भी जानकारी होने से इनकार किया है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि क्षेत्र का मामला नहीं है।

चिड़ावा से चुरा चुका है जीप

अपराधी पवन शातिर प्रवृति का चोर है। जो कि चोरी की विभिन्न वारदातों में शामिल रहा है। सूत्रों के अनुसार कुछ साल पहले आरोपी पवन ने चिड़ावा तहसीलदार की जीप भी चुराई थी। हालांकि कुछ साल बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिस कारण आरोपी फिलहाल चिड़ावा थाने में किसी भी मामले में वांछित नहीं है।

चोरी की गाड़ी से भागने के प्रयास

सूत्रों के अनुसार तोशाम के पास पवन और उसके साथी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर भाग रहे थे। जिसे सीआईए ने तोशाम के पास घेर लिया था। पुलिस को देखकर पवन और उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोली चला दी। जिसमें पवन घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी को भी कब्जे में लिया है। जिसकी जांच करने पर चोरी की निकली।

Web sitesi için Hava Tahmini widget