खेतड़ी : बसपा पार्टी के जिला प्रभारी काला ने खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय संगठन की समीक्षा की

खेतड़ी : बहुजन समाज पार्टी झुंझुनू के जिला प्रभारी बलबीर सिंह काला व जिला महासचिव संजय शास्त्री ने शुक्रवार को खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर एवं बूथ स्तरीय संगठन की समीक्षा की। जिसमें कालोटा माधोगढ़ कांकरिया खेतड़ी गोरीर मेहाड़ा जाटूवास डाडा फतेहपुरा पापुरना बाबाई गोठड़ा शिमला मांदरी आदि बूथों की समीक्षा की गई। दादा फतेहपुरा माधोगढ़ कालोटा खरखड़ा गोरी मेहाड़ा जाटवास में केडर दिया गया। बसपा प्रभारी काला ने बताया कि खेतड़ी विधानसभा में संगठन मजबूत है और मजबूती से आगे बढ़ रहा है। महापुरुषों की विचारधारा सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीति पर चुनाव लड़ा जाएगा तथा खेतड़ी में जीत दर्ज की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता संत कुमार महरडा मेजर भूपेंद्र मेघवाल तथा तेजाराम लूनीवाल साथ रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget