सीकर : सीकर में वूमन क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जूनियर नेशनल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान, आंध्रप्रदेश और यूपी की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। टूर्नामेंट में 8 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। शुक्रवार को टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और 12 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
8 से 12 नवंबर तक सीकर में आयोजित हो रही जूनियर नेशनल महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में तीसरे दिन एलजी ग्राउंड पर चंडीगढ़ और तेलंगाना के बीच मुकाबला हुआ। तेलंगाना ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जिसमें तेलंगाना ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 100 रन बनाए। जवाब में चंडीगढ़ की टीम 79 रन पर ढेर हो गई। तेलंगाना की हर्षिता वूमेन ऑफ द मैच रही।
राजस्थान, आंध्रप्रदेश और उत्तरप्रदेश की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। एक मैच में अंधेरा होने के कारण उसका रिजल्ट शुक्रवार को डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार घोषित किया जाएगा। दोनों सेमीफाइनल कल खेले जाएंगे। 12 नवंबर को सुबह 9 बजे फाइनल मुकाबला होगा। विजेता, उपविजेता और तीसरे नंबर पर आने वाली टीमों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।