खेतड़ी : मुख्य सचिव ने VC के माध्यम से की जनसुनवाई:अवैध खनन व हरे पेड़ों की कटाई का उठाया मुद्दा, समस्याओं के तुरंत निस्तारण के दिए निर्देश

खेतड़ी : प्रदेश सरकार द्वारा आमजन की समस्याओं का समाधान करने को लेकर की जा रही जनसुनवाई में गुरुवार को दुधवा में हो रहे अवैध खनन व हरे पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने नदी में खनन को रोकने के लिए स्थाई चौकी लगाने की मांग भी की है।

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनसुनवाई की तथा आमजन की समस्याओं को तत्परता से सुनकर उनका तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान दुधवा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत दूधवा नांगलिया के पास से गुजर रही दोहान नदी में रोक के बावजूद भी भारी मात्रा में अवैध रूप से बजरी का खनन कर हरे पेड़ों की कटाई की जा रही है। आए दिन हो रही हरे पेड़ों की कटाई व अवैध खनन के कारण प्राकृतिक व पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है, जिसको लेकर ग्रामीण पूर्व में भी कई बार शिकायत व धरना प्रदर्शन कर चुके हैं।

अवैध खनन को रोकने व हरे पेड़ों की कटाई पर लगाम लगाने को लेकर ग्रामीणों द्वारा न्यायालय में जनहित याचिका भी लगाई गई थी। नदी में खनन माफिया अवैध रूप से हजारों की संख्या में पेड़ों की बलि चढ़ा चुके हैं, नदी में भारी मात्रा में जंगलात के रूप में खड़े पेड़ों की संख्या है, जो खनन माफियाओं द्वारा बजरी निकालने को लेकर नष्ट किए जा रहे हैं।

ग्रामीणों द्वारा पूर्व में भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन भी किया गया था। जिस पर जिला कलेक्टर ने तहसीलदार, एसडीएम, माइनिंग विभाग, वन विभाग के द्वारा कमेटी भी बनाई गई थी। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर अवैध खनन व पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने को लेकर स्थाई चौकी लगाने के निर्देश दिए थे, लेकिन नदी में अभी तक अवैध खनन जारी है तथा रोजाना सैकड़ों पेड़ों की बलि चढ़ाई जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget