जयपुर/बीकानेर : मंत्री ने युवक को दो मिनट में दीं 25 गालियां:​​​​​​​फोन करने पर मेघवाल ने कहा- तुझे बात करने की तमीज नहीं

जयपुर/बीकानेर : राजस्थान सरकार में आपदा राहत मंत्री गोविंद मेघवाल का एक बार फिर गालियां देने का ऑडियो सामने आया है। मेघवाल ने उन्हें कॉल करने वाले युवक को 2 मिनट में 25 गालियां दीं। फिर सबक सिखाने की धमकी भी दी। मामला 5 नवंबर का बताया जा रहा है। इसका ऑडियो सोमवार को सामने आया है। मंत्री से बातचीत के बाद खाजूवाला डीएसपी विनोद कुमार ने युवक को फोन करके चेतावनी दी। मेघवाल ने ऑडियो के पीछे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और उनके बेटे रवि मेघवाल पर साजिश का आरोप लगाया है।

मंत्री गोविंद मेघवाल को शनिवार को खाजूवाला क्षेत्र के रहने वाले पाक विस्थापित बैंककर्मी जगदीश चौहान ने फोन किया था। युवक के बातचीत के तरीके से मंत्री मेघवाल नाराज हो गए और उसे जमकर गालियां दीं।

युवक ने भी आखिर में मंत्री को गाली दी
ऑडियो में मंत्री मेघवाल गालियां देते सुनाई दे रहे हैं। आखिर में एक जगह फोन करने वाले युवक ने भी मंत्री को चैलेंज करते हुए गाली दी। इस गाली के आधार पर ही पुलिस अफसर ने उसे फोन करके पूछताछ की।

युवक का फोन बंद
इस ऑडियो के सामने आने के बाद जगदीश का फोन बंद आ रहा है। युवक पाक विस्थापित है। राजसमंद के नाथद्वारा में बैंक में असिस्टेंट के तौर पर काम करता है।

मंत्री को फोन करने वाले बैंककर्मी ने अपना नाम जगदीश बताया था।
मंत्री को फोन करने वाले बैंककर्मी ने अपना नाम जगदीश बताया था।

पुलिस अफसर का ऑडियो सामने आया
मंत्री के ऑडियो के साथ डीएसपी से बातचीत का भी ऑडियो सामने आया है। दूसरे ऑडियो में खुद को खाजूवाला डीएसपी बता रहा व्यक्ति युवक को धमकाते हुए गाली देने का कारण पूछ रहा है। युवक तर्क दे रहा है कि उसने गाली नहीं दी। उसके पास पूरी रिकॉर्डिंग है। काम के लिए मंत्री को फोन किया था। सामने से गालियां दी गईं।

गोविंद मेघवाल पहले भी गालियां देकर विवादों में आए थे
गोविंद मेघवाल इससे पहले गालियां देने और बयानों को लेकर विवाद में रह चुके हैं। साल भर पहले उन्होंने अपने इलाके में एक युवक को किसी बात को लेकर गालियां दीं थी। साथ ही पुलिस से उसे सबक सिखाने के लिए कहा था।

इस साल जालोर में दलित छात्र की मौत के मामले में एक युवक के फोन करने पर भी गोविंद मेघवाल ने गालियां दीं थी। युवक से कहा था कि डूब कर मर जाइए। जूते यहां पड़ रहे हैं। जालोर याद आ रहा है। इससे पहले गोविंद मेघवाल ने करवा चौथ पर भी तंज कसते हुए बयान दिया था। जिस पर खूब विवाद हुआ था।

पढ़िए- मंत्री मेघवाल और युवक के बीच क्या हुई बातचीत

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के बेटे ने क​हा- गोविंद मेघवाल को मंत्री रहने का हक नहीं
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के बेटे और बीजेपी नेता रवि मेघवाल ने आपदा राहत मंत्री के आरोप पर पलटवार किया। रवि मेघवाल ने कहा- इलाके के लोगों से गाली-गलौच करना गोविंद मेघवाल की आदत में शुमार हो गया है। पहले भी कई बार इन्होंने लोगों को फोन पर गालियां दीं। अब लोग इनकी हरकतों को रिकॉर्ड कर लेते हैं तो ये मेरे पिताजी पर और मुझ पर आरोप लगाकर अपनी हरकतों पर पर्दा डालना चाहते हैं। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जैसे पद पर बैठा व्यक्ति किस स्तर की भाषा का इस्तेमाल करता है, यह सुनकर ही शर्म आती है। ऐसे मंत्री को पद पर रहने का हक नहीं है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget