झुंझुनू : घर के नजदीक से ही निकलवा सकेंगे रुपए

झुंझुनू : इंडिया पोस्ट पैमेंट बैंक से रुपए निकलवाने के लिए अब आपको पोस्ट ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। पोस्ट ऑफिस की ओर से रुपए निकालने के लिए विभिन्न स्थानों पर एजेंसी ( फ्रेंचाइजी ) देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिले में करीब 18 स्थानों पर इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। पोस्ट ऑफिस की ओर से इंडिया पोस्ट पेंमैंट बैंक (आईपीपीबी) की सुविधा का विस्तार करने के लिए जिले भर में एजेंसी दी जा रही है। आईपीपीबी की एजेंसी देने से उपभोक्ता को अपने घर के नजदीक रुपए निकलवाने व अन्य सुविधा मिल सकेंगी।
तीन चरणों में होगा सुविधाओं का विस्तार
बैंङ्क्षकग सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने तथा बैंङ्क्षकग प्रतिस्पर्धा के चलते अन्य बैंकों की तरह पोस्ट ऑफिस ने भी एजेंसी फ्रेंचाइजी देने का काम शुरू किया है। यहां मिलने वाली सुविधाओं का तीन चरणों में विस्तार किया जाएगा। पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने बताया कि प्रथम चरण में आधार कार्ड से भुगतान करने, एटीएम व डेबिट कार्ड से रुपए निकालने, वाहनों का बीमा, जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा आदि का काम किया जा रहा है। द्वितीय चरण में खाते खोलना, दूसरे बैंक में राशि जमा करवाने का काम होगा। तृतीय चरण में ऋण संबंधी कार्य किया जाएगा।

इनका कहना है
पोस्ट ऑफिस की ओर से जिले में फिलहाल 18 स्थानों पर एजेंसी दी गई है। शीघ्र ही अन्य स्थानों पर एजेंसी दी जाएगी। इससे लोग घर के नजदीक ही रुपए निकलवाने व अन्य कार्य कर सकेंगे। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इससे फायदा होगा।
रामावतार सोनी, मुख्य डाक अधीक्षक, झुंझुनूं.
यहां जारी की फ्रेंचाइजी
झुंझुनूं ब्लॉक : 1
बुहाना ब्लॉक : 2
सूरजगढ़ ब्लॉक : 2
पिलानी ब्लॉक : 5
नवलगढ़ ब्लॉक : 2
खेतड़ी ब्लॉक : 6 

Web sitesi için Hava Tahmini widget