झुंझुनूं : चूरू पुलिस के साथ हाथापाई:धाेखाधड़ी के आराेपी काे छुड़ाने का प्रयास किया

झुंझुनूं : भानीपुरा (चूरू) से धाेखाधड़ी के मामले में आराेपी काे पकड़ने के लिए झुंझुनूं आई पुलिस के साथ शुक्रवार दाेपहर राेडवेज बस स्टैंड पर हाथापाई व धक्का मुक्की हुई। बाद में झुंझुनूं काेतवाली पुलिस की मदद से आरोपी काे पकड़ कर साथ ले गई। पुलिस ने इस संबंध में आराेपी के भाई काे शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक चूरू जिले के भानीपुरा थाने में दर्ज धाेखाधड़ी के मामले में चिड़ावा के वार्ड 25 निवासी निशांत पुत्र लक्ष्मण सिंह वांछित है। इस मामले में भानीपुरा थाने के हैडकांस्टेबल राजू सिंह व कांस्टेबल पवन कुमार झुंझुनूं आए थे। उन्हाेंने निशांत काे पूछताछ के लिए झुंझुनूं बस डिपाे पर बुलाया।

दाेपहर में निशांत अपने भाई रजनीश व बहन के साथ झुंझुनूं राेडवेज बस स्टैंड पहुंचा। यहां आने पर पुलिस जवान उसे पूछताछ के बाद अपने साथ चूरू ले जाने लगे। इसका निशांत, उसके भाई लक्ष्मण व बहन प्रियंका ने विराेध किया। उनसे उलझने लगे। धक्का मुक्की व हाथापाई हाे गई। इस दाैरान बस डिपाे पर यात्रियाें की भीड़ जमा हाे गई।

बस स्टैंड चाैकी से कांस्टेबल नगेश कुमार भी पहुंचे। गश्त कर रहे काेतवाली थाने के हैडकांस्टेबल विनाेद खींची भी आ गए। सूचना पर काेतवाल सुरेंद्र देगड़ा भी पहुंचे। पुलिस दाेनाें युवकाें काे थाने ले गई।

मामले की जानकारी के बाद निशांत काे भानीपुरा थाना पुलिस के जवानाें काे सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने इस मामले में चिड़ावा के वार्ड 25 निवासी रजनीश पुत्र लक्ष्मण सिंह काे शांतिभंग में गिरफ्तार किया। बाद में उसे जमानत पर छाेड़ा गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget