झुंझुनूं : एक मामले में पूछताछ के लिए युवक को लेने झुंझुनूं आई चूरू जिले के भानीपुरा पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ गया। युवक की बहन व भाई पुलिस से उलझ पडे़। खुद के भाई को निर्दोष बताते हुए दोनों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी।
पूछताछ के लिए अपने भाई को नहीं ले जाने देने की बात पर अड़ गए। इस दौरान काफी देर तक जिद बहस भी हुई। घटना झुंझुनूं के रोडवेज बस स्टैण्ड की है। इसके बाद भानीपुरा पुलिस की ओर से झुंझुनूं पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी नहीं मानने पर पुलिस ने चिड़ावा निवासी रजनीश को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया तथा बहन प्रियंका को समझाइश कर वापस भेज दिया। काफी देर चले हंगामे के बाद बस स्टैंड पर भीड़ एकत्रित हो गईं।
पुलिस जानकारी के अनुसार चिड़ावा थाना इलाके की एक महिला ने अपने बेटे के खिलाफ भानीपुरा थाना में बैंक से रुपए निकालने का मामला दर्ज करवाया था। महिला की दूसरी शादी हुई है। पहले पति की मौत हो चुकी है। युवक का आरोप है उसके सौतेला बाप की ओर से उसे झूठा फंसाया जा रहा है। आपको बता दें कि महिला ने 3 अक्टूबर 2022 को अपने पति के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद महिला वापस चिड़ावा आकर अपने बच्चों के साथ रहने लग गई थी।
लेकिन कुछ दिनों के बाद पति ने समझाइश कर अपनी पत्नी को अपने गांव ले गया था। उसके बाद महिला ने 1 नवंबर अपने बेटे के खिलाफ भानीपुरा थाना में बैंक से रुपए निकालने का मामला दर्ज करवाया दिया। युवक ने बताया कि वह पैसे उसकी मां ने ही दिए थें। सौतेले बाप के कहने पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया। इससे पहले युवक ने भानीपुरा पुलिस को देखकर भागने की कोशिश भी की, लेकिन पीछा कर उसे दबोच लिया।