चिड़ावा : श्योपुरा गांव की गोचर भूमि में चिड़ावा नगरपालिका के गंदे जल की निकासी का मुद्दा आज ग्राम पंचायत में जनसुनवाई के दौरान गरमा गया। ग्रामीणों ने जनसुनवाई के लिए आए एसडीएम के सामने पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि शहर का गंदा पानी गांव के बाहर गोचर भूमि में छोड़ा जा रहा है। ये पानी अब गांव की श्मशान भूमि के पास पहुंच गया है। अगर इसका समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण एसडीएम दफ्तर के बाहर धरने पर बैठेंगे।
एसडीएम ने अधिकारियों को मौके पर भेजा
एसडीएम ने मामले की गंभीरता को समझते हुए नगरपालिका ईओ जुबेर खान को मौके पर बुलाया। उनके साथ नगरपालिका जे ई एन नवीन सैनी भी आए। ग्रामीणों ने नगरपालिका अधिकारियों पर पहले भी समस्या समाधान का आश्वासन देने के बाद भी अब तक समाधान ना करने का उलाहना दिया। इस पर एसडीएम ने दोनों अधिकारियों और नायब तहसीलदार संजय खेदड़ को जल भराव की जगह देखने भेजा। मौके पर अधिकारियों को वास्तव में काफी समस्या नजर आई। ग्रामीणों ने बताया कि इस बदबूदार पानी से जमीन खराब होने के साथ ही गांव के श्मशान घाट के पास तक पहुंचे पानी को दिखलाया और कहा कि इसे अब भी नहीं रोका गया तो पानी गांव में घुसेगा और लोग बीमारियों से ग्रस्त हो जाएंगे।
ईओ ने दो माह का मांगा समय
ई ओ और नायब तहसीलदार ने जाकर एसडीएम को स्थिति की जानकारी देकर दो माह का समय समस्या समाधान के लिए मांगे। ग्रामीणों की सहमति से दो माह नगरपालिका को समस्या समाधान के लिए दिए गए। ई ओ जुबेर खान ने कहा कि वे कल से ही यहां काम शुरू करवा देंगे। उसके बाद जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने का प्रयास रहेगा।
ये रहे मौजूद
इस दौरान तहसीलदार मांगेराम पूनिया, पंचायत समिति सदस्य ख्यालीराम, कमलदीप, बीडीओ रण सिंह, बीसीएमओ डॉ अनिल लाम्बा, सीडीपीओ डॉ प्रतिभा लाम्बा, ग्राम सरपंच ओमवती सहित अन्य जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।