झुंझुनूं : पूर्व PMO डॉ बाजिया की याचिका खारिज:डॉ कमलेश झाझड़िया ही रहेंगे PMO, ट्रांसफर आदेश को रद्द करने के लिए लगाई थी पद याचिका

झुंझुनूं :  बीडीके अस्पताल के पूर्व PMO डॉ वी डी बाजिया की याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

बीडीके अस्पताल के डॉ वीडी बाजिया की ओर से पीएमओ पद से हटाए जाने के आदेश के विरूद्ध दायर अपील को राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण,जयपुर (रेट) ने खारिज कर दिया है। अपील खारिज होने के बाद अब डॉ कमलेश झाझड़िया बीडीके अस्पताल के पीएमओ के पद पर बने रहेंगे।

मामलें के अनुसार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने 29 अगस्त को आदेश जारी कर बीडीके अस्पताल के पीएमओ के पद पर डॉ वीडी बाजिया के स्थान पर डॉ कमलेश झाझड़िया को PMO लगाया था।

इस आदेश के विरुद्ध डॉ बाजिया ने राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण(रेट) में अपील दायर की थी और डॉ कमलेश झाझड़िया को पीएमओ पद पर लगाने के आदेश निरस्त करने की गुहार लगाई थी।

मामले में पक्षकार रहे डॉ कमलेश झाझड़िया के अधिवक्ता संदीप कलवानिया ने सुनवाई के दौरान दलील दी कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने नियमों के तहत ही डॉ कमलेश झाझड़िया को पीएमओ के पद पर लगाया है और वह पीएमओ के पद पर लगने की सभी योग्यताएं रखते हैं।

डॉ वीडी बाजिया की अपील को खारिज किया जाएं। इस पर अधिकरण के सदस्य मातादीन शर्मा एवं सदस्य शुचि शर्मा की बेंच ने डॉ वीडी बाजिया की अपील को खारिज कर दिया है।

PMO पद पर रहते हुए डॉ वी डी बाजिया पर कुछ डॉक्टर्स को प्रताड़ित करने के आरोप भी लगे थे। एक डॉक्टर की छुट्टी का विवाद तो इतना बढ़ गया था कि उसकी जांच उच्च स्तर पर हुई थी। डॉ बाजिया के खिलाफ प्रशासनिक जांच भी विचाराधीन है। इसी तरह से डॉ बाजिया के खिलाफ एक मामले में FIR भी दर्ज है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget