रामलाल शिक्षण संस्थान अलसीसर की दो छात्राओं का इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के लिए चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

झुंझुनूं-अलसीसर : विद्यालय की दो छात्राओं का इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के लिए चयन हुआ। 12वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा सिमरन पुत्री इस्पाक मोहम्मद न्योला तथा 10वीं की छात्रा सिमरन पुत्री नजीर खान रावतसर कुंजला का इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के लिए चयन हुआ। इस पुरस्कार में राज्य सरकार द्वारा 12वीं कक्षा में ₹1,00000 व दसवीं कक्षा में ₹75000 छात्राओं को दिए जाते हैं। संस्था निदेशक मनफूल सिंह ने बताया कि राजस्थान बोर्ड परीक्षा में विद्यालय की दोनों छात्राओं ने कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में कक्षा 10वीं में अल्पसंख्यक वर्ग में झुंझुनू जिले में सत्र 2022 में टॉप किया था।

सिमरन पुत्री इस्पाक मोहम्मद न्योला ने कक्षा 10 में भी अल्पसंख्यक वर्ग में जिला टॉप कर इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।

विगत सत्रों में इस विद्यालय की बिंदु कुमारी, सानिया बानो, सिमरन सहित कई छात्राएं इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड व पद्माक्षी पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। मनफूल सिंह ने बताया विद्यालय से हर वर्ष इंदिरा प्रियदर्शनी अवार्ड के साथ-साथ गार्गी पुरस्कार में भी जिले में सर्वाधिक चयन होता है। इस मौके पर संस्था प्रधान ने छात्राओं को बधाई और शुभकामनाओं के साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Web sitesi için Hava Tahmini widget