राजस्थान, झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, IPS के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनू डॉ. तेजपाल सिंह RPS एवं पुलिस उप अधीक्षक वृत शहर झुंझुनूं शंकरलाल छाबा आरपीएस के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी महेन्द्र कुमार उ.नि. थाना सदर झुन्झुनूं मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 281/22 धारा 341,323,325,457,427,34 भादन में शेष वांछित मुलजिमान अर्जुन पुत्र प्रताप सिंह जाति जाट उम्र 20 साल निवासी नयासर थाना सदर एवं रेहान पुत्र बिलाल जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 19 साल निवासी प्रताप सिटी झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं को दिनांक 30:अक्टूबर 22 को गिरफ्तार किया गया है।
घटना का संक्षिप्त विवरण – दिनांक 23 मई 22 को परिवादी मनीराम सिंह पुत्र हनुमान सिंह जाति जाट
उम्र 47 साल निवासी बासडी थाना मलसीसर जिला झुंझुनूं ने रिपोर्ट दी कि मैं मनोराम सिंह पुत्र हनुमान सिंह जाति जाट निवासी बासडी जो की चुरू रोड नयासर में सनवे रिसोर्ट और स्वीमिंग पुल के नाम से होटल चलाता हु इसमें ओमप्रकाश कस्वां, रामसिंह पुत्र नोरंगसिंह विद्याधर कुमावत निराजन विद्याधर अन्य आदमी यहाँ पर शराब पीकर आये व साथ में शराब लेकर होटल में प्रवेश किया जब उनको मना किया तो गाली गलौच करने लगे तथा मारकी की धमकी दी। उसके समय उपरान्त गाडी नम्बर RJ 18 UA 6400 जो की ओमप्रकाश की है और यही गाडी कुछ समय बाद नयासर निवासी विपीन व हरिसिंह व 5 लोग लोहे के सरिये व अन्य हथियार लेकर होटल में प्रवेश करते तथा मेरी गाडी RJ18CC8878 को तोडा तथा इस गाड़ी में 1,15,000 रूपये थे जो की मेरे पिताजी जो शारदा होस्पिटल में एडमिट है उनके ईलाज के लिए थे इसके बाद होटल के सिसे तोड़े गये तथा मुझ पर जान लेवा हमला किया तथा सिर पर लोहे के सरिये से हमला किया गया। जब वो लोग गाड़ी लेकर भागने लगे तो मैने गाड़ी की चाबी निकाल ली तथा उन्होंने मेरे हाथ पर वार किया जिस दौरान में वहां से जान बचाकर भागा इत्यादि पर प्रकरण संख्या 281 / 22 धारा 341,323,325,457,427,34 भादस में दर्ज कर मन थानाधिकारी महेन्द्र कुमार उ.नि. थाना सदर झुंझुनूं द्वारा अनुसंधान किया गया तथा वाछित मुल्जिमान की तलाश शुरू की गई।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही:- घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण हाजा में
मुल्जिमान की तलाश हेतु टीमों का गठन किया जाकर टीमों द्वारा दिनांक 27.सितंबर 22 को मुल्जिमान जितेन्द्र व विपिन को गिरफ्तार किया गया तथा शेष मुल्जिमान की तलाश हेतु गठित टीमों द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई. सूचनाएं एकत्रित कर आसूचना संकलन कर संभावित स्थानों पर टीमों द्वारा दबिश दी जाकर वांछित मुल्जिमान अर्जुन पुत्र प्रताप सिंह जाति जाट उम्र 20 साल निवासी नयासर थाना सदर एवं रेहान पुत्र बिलाल जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 19 साल निवासी प्रताप सिटी झुंझुनूं थाना कोतवाली झुंझुनूं को दस्तयाब कर बाद कर अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा गिरफतार किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
- महेन्द्र कुमार मीणा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर झुंझुनूं 2. रामस्वरूप कानि 169 थाना सदर झुंझुनूं
- मनोज कानि 1403 थाना सदर झुंझुनूं
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमानः-
- अर्जुन पुत्र प्रताप सिंह जाति जाट उम्र 20 साल निवासी नयासर थाना सदर झुंझुनूं 2. रेहान पुत्र बिलाल जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 19 साल निवासी प्रताप सिटी झुंझुनूं थाना
कोतवाली झुंझुनूं
योगदान रहा है।
विशेष योगदान मुल्जिम की गिरफ्तारी में रामस्वरूप कानि 169 थाना सदर झुंझुनूं का विशेष फोटो अभियुक्त