धौलपुर : पूर्व कांग्रेस पदाधिकारी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज:डीटीओ ने ओएसडी के नाम पर धमकाने का लगाया आरोप

धौलपुर : धौलपुर कोतवाली थाने में जिला परिवहन अधिकारी ने पूर्व कांग्रेस पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। डीटीओ ने मुख्यमंत्री ओएसडी कार्यालय के नाम से फोन कर धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिला परिवहन अधिकारी विजय मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 अक्टूबर को रात करीब 8 बजे वह सर्किट हाउस धौलपुर में खड़े थे। उसी दौरान उनके मोबाइल पर व्हाट्सऐप कॉल आया। इस दौरान डीटीओ के साथ परिवहन उपनिरीक्षक धर्मपाल गुर्जर भी खड़े थे। बात करने वाले व्यक्ति ने स्वयं को लीगल सेल विक्रम बताते हुए सीएमआर के लोगों के वाहनों के चालान बनाकर परेशान करने का आरोप लगाया। इस पर डीटीओ मीणा ने कहा कि धौलपुर निवासी संतोष त्यागी पंजाब और हरियाणा की गाड़ियों के मालिकों से परिवहन विभाग, धौलपुर के अधिकारियों के नाम पर अवैध रुपए की वसूली करता है। उसके जबाव में फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा कि इस बारे में मुख्यमंत्री को पता है और हमारे आदमियों को परेशान ना करें। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget