चिड़ावा: ऑटो रिक्शा के लिए स्टैंड तय करने की मांग, पालिकाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा : शहर में ऑटो रिक्शा संचालकों ने संचालन के लिए शहर में कुछ स्थानों पर ऑटो स्टैंड निर्धारित करने की मांग की है। ऑटो यूनियन की ओर से अध्यक्ष रामनिवास सैनी के नेतृत्व में ऑटो चालकों ने पालिका ईओ जुबेर खान को भी इस संदर्भ में ज्ञापन दिया है।

ज्ञापन में लिखा है कि शहर में पालिका की ओर से दो जगह निर्धारित कर रखी है। जिस कारण ऑटो संचालकों को सवारियां उठाने और उतारने में परेशानी होती है। शहर में एक हजार से ज्यादा ऑटो रिक्शा संचालित हो रहे हैं।

उन्होंने ऑटो संचालकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए नया बस स्टैंड प्रतिक्षालय के पास, झुंझुनूं रोड पर चुंगी नांका तीन के पास, सरकारी अस्पताल के पास, मंड्रेला बाइपास रोड के पास, रेलवे स्टेशन के पास, पंडित गणेशनारायण मंदिर, सुलताना बस स्टैंड, सूरजगढ़ मोड़, पिलानी चौराहा, कबूतरखाना बस स्टैंड पर पेट्रोल पंप के पास और मंड्रेला बाइपास चौराहे के पास बस स्टैंड निर्धारित करवाने की मांग की।

वहीं सब्जी मंडी से स्टैंड और कबूतरखान बस स्टैंड से अतिक्रमण हटवाने की भी मांग की। इस दौरान ऑटो चालक महेंद्र सिंह गुरावा, धर्मपाल, अजीतसिंह, बंटी, बहादुरसिंह, अमित कुमार, राजू सैनी, अर्जुनलाल, दिनेश स्वामी, रवि चौहान, मुकेश गोस्वामी, अनिल कुमार, राजूसिंह तंवर, सुशील, नगेंद्रसिंह आदि मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget