झुंझुनूं : झुंझुनूं में पिकअप ड्राइवर से मारपीट कर पैसे वसूलने का मामला सामने आया है। मारपीट करने वालों ने खुद को पुलिस का अधिकारी बताते हुए मारपीट की। पीड़ित से 10 हजार रुपए नकद व 12500 रुपए फोनपे करा लिए। इस संबंध में पिकअप चालक देरवाला निवासी तैयब अली ने सदर थाना में रिपोर्ट दी है।
रिपोर्ट में तैयब ने बताया कि वह रात को पिकअप में चारे के गट्ठर लेकर आ रहा था। रास्ते में दड़िया का बास बस स्टैंड के पास स्कूटी व बाइक सवार तीन लोगों ने गाड़ी लगाकर उसे रुकवा लिया। खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए पिकअप की चाबी निकाल ली और मोबाइल भी छीन लिया। पिकअप का चालान करने की धमकी दी।
उनमें से एक बदमाश ने खुद को वन विभाग का अधिकारी बताते हुए अपनी स्कूटी पर बैठाकर जबरन 500 मीटर दूर बीड़ पुलिस चौकी की ओर ले गया और गाड़ी छोड़ने की एवज में 50 हजार रुपए मांगने लगा। तैयब ने बताया कि उसके पास 10 हजार रुपए थे, वो भी बदमाशों ने उससे ले लिए।
इसके बाद गाली गलौज करते हुए और पैसे मांगे। इसके बाद पीड़ित तैयब ने अपने परिचित को फोन कर बदमाशों के खाते में 12500 रुपए फोन पे कर डलवाए। तैयब ने बताया कि काफी विनती करने के बाद बदमाशों ने उसे जाने दिया। तैय्यब ने बताया कि अगले दिन सुबह उसने अपने परिचितों को इस घटना की जानकारी दी। उसके बाद थाने पहुंचकर बदमाशों के खिलाफ शिकायत दी गई। पुलिस मामला दर्ज बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।