झुंझुनूं : ऐतिहासिक टी-55 टैंक से लोहे का सामान चोरी करते चार बच्चों को पकड़ा गया। पुलिस ने उनके परिजनों को बुलाकर पाबंद करने के बाद बालकों को छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार शहीद स्मारक में हाल ही लगाए गए टी-55 टैंक से चार बच्चों ने लोहे का सामान निकाल लिया और कट्टों में भरकर जा रहे थे।
कलेक्ट्रेट आते ही वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी शक हुआ तो कट्टों को खोलकर देखा। जिनमें टैंक का लोहे का सामान था। इस पर ट्रैफिककर्मी ने बालकों को रोककर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस चारों बालकों को कोतवाली ले आई। उनके परिजनों को बुलाकर पाबंद किया गया। बच्चे सीसीटीवी में कैद हो गए।
इन बच्चों की उम्र 12 से 14 साल है। इन बच्चों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। सीसीटीवी कैमरे में बालक अपने कंधों पर कट्टे में भरकर सामान ले जाते नजर आ रहे हैं। टैंक 1971 के भारत पाक युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले टी-55 को सेना मुख्यालय की ओर से झुंझुनूं जिले को मिला है। यह टैंक पुणे से लाया गया है। इससे सैनिक कल्याण बोर्ड ने रविवार को शहीद स्मारक के बाहर स्थापित किया है।
देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले जनमानस शेखावाटी पर फॉलो करें जनमानस शेखावाटी की एंड्राइड एप्लिकेशन को अभी फ्री में डाउनलोड करें, जनमानस शेखावाटी की फेसबुक, यूट्यूब, वेब न्यूज़ को फॉलो करें।