झुंझुनूं (खेतड़ी) : राज्य सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष का सम्मान

झुंझुनूं (खेतड़ी) : खेतड़ीनगर के डायरेक्टर बंगले पर मंगलवार देर शाम को किशनलाल जैदिया का राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन बनने के बाद पहली बार आगमन पर सर्व सम्माज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री किशनलाल जैदिया, विशिष्ट अतिथि सिंघाना सरपंच विजय पांडे, केसीएमएस महामंत्री श्यामलाल सैनी, कैलाश पांडे थे, जबकि अध्यक्षता पालिका पार्षद लीलाधर सैनी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री किशनलाल जैदिया ने कहा कि स्वयं के अंदर त्याग की भावना व नि स्वार्थ भाव से सेवा करने से उसका फल अवश्य मिलता है।

उन्होंने केसीसी प्रोजेक्ट को लेकर कहा कि पहले खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट निरंतर रूप से चलने के कारण यहां करीब दस हजार लोग कार्य करते थे। इसके बंद हो जाने से मात्र दौ सौ कर्मचारी ही काम कर रहे हैं। खेतड़ी कॉपर प्रोजेक्ट झुंझुनूं जिले के लिए एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट था जो आज दुर्दशा का शिकार हो रहा है। प्रोजेक्ट में पिछले काफी समय से इसमें नई भर्तियां नहीं होने के कारण यहां के युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है।

इस दौरान उन्होंने प्रोजेक्ट के बंद प्लांटों को चलाने के लिए अधिकारियों से वार्ता कर केंद्र सरकार से प्रोजेक्ट के विकास कार्य करवाने के प्रयास करवाए जाने की बात कही। इस मौके पर मुन्नालाल जैदिया, जयप्रकाश, रोहिताश, राजेश जैदिया, राकेश जैदिया, अमित सैनी, बिजेश सैनी, नकुल सरार्फ, राहुल जैदिया, रवी, कालू, मोती, राधाकृष्ण, बाबूलाल सैनी, मनोज लमोरिया, कुलदीप सक्सैना, सावरमल जैदिया, ओमप्रकाश, पुष्पा सैनी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget