मोरारका राजकीय कॉलेज में गुरुवार को छात्र नेता प्रमोद डूडी के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन देकर बाहरी छात्रों का कॉलेज में प्रवेश रोकने की मांग की है। छात्र नेता प्रमोद डूडी ने बताया कि कॉलेज में पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी कमी है। कॉलेज में फेल हुए छात्रों की जगह अन्य योग्य विद्यार्थियों के प्रवेश लिए जाए व बाहरी छात्रों का प्रवेश वर्जित हो। पांच मांगों को लेकर यह ज्ञापन दिया।
डूडी ने कहा कि अगर कॉलेज प्रशासन ने मांगें नहीं मानी तो आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस मौके पर पिंटू माहिच, जतिन शर्मा, कपिल महरिया, पूर्व छात्रसंघ महासचिव अंकिता डूडी, आशा सोगण, उदित सैन, यश, रिंकू, प्रेरणा, जयश्री शर्मा, मनीषा झाझड़िया, निकिता सैनी, दिव्या सैनी, पीयूष, आशीष व लक्की सैनी आदि मौजूद थे।