उत्तर प्रदेश : डीएम-एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, सफाई, सुरक्षा और लाइटिंग के देखे इंतजाम

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसको लेकर बीते दिन बुधवार को जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने शहर के विभिन्न घाटों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। छठ पूजा के लिए की जा रही तैयारियों में सफाई, सुरक्षा और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

 

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रिसिया ब्लॉक के विश्रामघाट और नगर के झिंगहाघाट और बेरिया मंदिर के घाटों का निरीक्षण किया। डीएम मोनिका रानी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि छठ पर्व के दौरान घाटों पर साफ-सफाई के साथ ही रोशनी की उचित व्यवस्था की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो।

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है और इसमें कोई कमी नहीं रखी जाएगी। बेरिया मंदिर घाट का निरीक्षण करते हुए डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर और नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रमिता सिंह को निर्देशित किया कि छठ पूजा के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होनी चाहिए।

 

जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि जिले में कुल 129 स्थानों पर छठ पूजा का आयोजन किया जाएगा, बैरिकेटिंग और चेतावनी फ्लैग्स लगाए जाएंगे ताकि गहरे पानी वाले क्षेत्रों से श्रद्धालु दूर रहें।

Web sitesi için Hava Tahmini widget