मुरादाबाद जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव भगतपुर निवासी देवेंद्र पुत्र राम किशोर ओमनी कार को चलाकर अपने पूरे परिवार का पालन पोषण करता है। रोजाना की तरह मंगलवार को भी अपनी ओमिनी गाड़ी से रोजी रोटी कमाकर देर रात घर वापस आकर घर के दरवाजे पर गाड़ी खड़ी कर के सोने जा रहा था। तभी घर के दरवाजे पर खड़ी गाड़ी में अचानक आग लगती देख उसके होश उड़ गये। देखेते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया ओर पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
आपको बता दें ये पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था। आग की लपटें उठती देख चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पास के पड़ोसी भी देवेंद्र सिंह के घर की तरफ दौड़े ओर आग बुझाने में लग गए अंदर देवेंद्र सिंह का पूरा परिवार आग की चपेट में पूरी तरह से घिर चुका था। चीख पुकार मचा रहा था तभी देवेंद्र सिंह के पड़ोस में रहने वाले तौफीक मौलाना ने देवेंद्र सिंह के पूरे परिवार को आग की लपटों में घिरा देख कर मकान की दीवार को तोड़कर देवेन्द्र सिंह के परिवार को आग की लपटों से बचा कर बमुश्किल आग पर काबू पाया तबतक घर मे खड़ी मोटरसाइकिल ओर मोटरसाइकिल का बना ठेला एंव अन्य समान भी जलकर राख हो गया। आग पर काबू पाने में देवेंद्र सिंह एंव उसका छोटा भाई जोगिंदर सिंह आग में हल्के फुल्के झुलस गए हैं उनका ग्रामीणों ने निजी डॉक्टर से उपचार कराया।
देवेंद्र सिंह ने बताया कि आग की लपटों से मेरा मकान भी जरजर हो चुका है। और मेरी रोजी-रोटी का गाड़ी ही एक मात्र सहारा था अब मेरे परिवार पर रोजी-रोटी का संकट आन पड़ा है और जो मेरी लाखों रुपये की जमा पूंजी थी सब जलकर राख हो चुकी है।
संवाददाता : जाबिर हुसैन