लखनऊ : वकील ने जज को हटाने की मांग को लेकर किया प्रर्दशन, स्वास्थ्य भवन चौराहे पर फूंका पुतला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जिला अदालत में वकीलों की चल रही हड़ताल ने आज मंगलवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वास्थ्य भवन चौराहे पर गाजियाबाद जनपद न्यायाधीश का पुतला फूंक कर विरोध जताया। गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज और केस दर्ज करने के विरोध में यह प्रदर्शन हो रहा है। जिले की सभी अदालत बंद हैं। वकील प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

लखनऊ के स्वास्थ्य भवन चौराहे पर गाजियाबाद जनपद न्यायाधीश का पुतला फूंकते वकील।

 

सेंट्रल बार एसोसिएशन और लखनऊ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कोर्ट परिसर में बैठक की है। इसमें गाजियाबाद की घटना का विरोध किया गया है।

 

पुतला फूंकने के बाद गाजियाबाद जनपद न्यायाधीश के खिलाफ नारेबाजी करते वकील।

 

लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश प्रसाद तिवारी ने बताया कि बैठक में फैसला लिया गया कि गाजियाबाद की घटना को लेकर जो प्रस्ताव उत्तर प्रदेश बार काउंसिल पारित करेगा। उसका हम सभी वकील साथ देंगे। लखनऊ की सभी कोर्ट में काम बंद रहेगा। इसी को लेकर प्रदर्शन किया गया। जबकि हाईकोर्ट में आज से कामकाज फिर से शुरू हो गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget