झुंझुनूं : कुल्हाड़ी से किया वार:मामा के लडक़े पर किया वार,फूफेरे भाई आपस में झगड़े रहे थे, छुडवाने गए थे, मामला दर्ज

झुंझुनूं : आपस में झगड़ा कर रहें फूफेरों भाईयों को छुडाने गए मामा के लडक़ो पर कुल्हाड़ी व लाठी – डंडो से वार कर दिया। इसमें एक को गंभीर हालात में बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

शहर के गूंगिया बड़ के पास रहने वाले शाहरूख, इकराम, इस्लाम, इमरान, आमिर, इरफान आपस में झगड़ा कर रहे थे। इस दौरान शौर शराब सुनकर मामा के लडक़े शाहिद व सोहेल मौके पर पहुंचे और उनको समझाने की कोशिश की। लेकिन फूफेरे भाई इससे नाराज हो गए और गाली गलौच करने लगे। इस दौरान गुस्से में शाहरुख ने शाहिद पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।

सिर में चोट लगने से शाहिद बेहोश होकर जमीन पर गिरा पड़ा। शौर शराब होने पर आस पास के लोग एकत्रित हुए तो आरोपी मौके से फरार हो गए। आस पास के लोगों ने घायल हालत में शाहिद को बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया। शाहिद के अलावा उसके भाई सोहेल पर भी फूफेरे भाईयों ने लाठी डंडों से मारपीट की। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस संबंध में शाहिद के पिता ने शाहरुख, इकराम, इस्लाम, इमरान, आमिर खान, इरफान, इकबाल खान सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget