Singham Again Public Review : सिंघम अगेन में रामायण कनेक्शन देख क्या बोले लोग ?

इस दिवाली रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ सिंघम अगेन’ रिलीज़ की. अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और अन्य सितारों से सजी इस मल्टी-स्टारर फिल्म का कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 से क्लैश हुआ है. हालांकि ‘सिंघम अगेन’ को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल है और दिवाली के मौके पर रिलीज इस फिल्म पर लक्ष्मी मां ने भी अपनी पूरी कृपा बरसाई है. रामायण-थीम वाली कहानी पर बेस्ड ये फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के दिग्गजों को एक साथ लाती है. उनके सबसे बड़े पुलिस वाले – सिंघम के रूप में अजय देवगन, सिम्बा के रूप में रणवीर सिंह, और सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार को साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. वहीं दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ कॉप ड्रामा में एक फ्रेशनेस लाते हैं. फिर चुलबुल पांडे के किरदार में सलमान खान के कैमियो ने तो थिएटर में तालियों और सीटियां बजवा दी. फिल्म में अर्जु कपूर भी पहले कभी नहीं देखा गये अवतार में नजर आए हैं. ओवरऑल फिल्म को दर्शकों से पहले दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला है.

 

वीकेंड पर इसके कलेक्शन में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है. इसी के साथ फिल्म की जबरदस्त शुरुआत हुई है. चलिए यहां जानते हैं ‘सिंघम अगेन’ की कहानी क्या है, कैसी है और साथ ही कलाकारों के एक्टिंग के बारे में भी बात करेंगे कहानी वही है जो हमने फिल्म के ट्रेलर में देखी है. लेकिन इसकी शुरुआत सूर्यवंशी के क्लाइमेक्स से हुई जब ओमर हाफिज (जैकी श्रॉफ) ने बाजीराव सिंघम को धमकी दे डाली थी. इस बार अवनी को लेकर डेंजर लंका (अर्जुन कपूर) श्रीलंका चला गया है और अब सिंघम के लिए ये मामला पर्सनल हो गया है. अब अपनी होम मिनिस्टर को बचाने के लिए सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी के साथ मिलकर क्या क्या करते हैं? फिल्म में यही दिखाया गया है.

 

ये एक शानदार एक्शन ड्रामा है और रोहित शेट्टी ने भी बिलकुल टाइम वेस्ट न करते हुए पहले ही सीन से जो लोगों की डिमांड थी, उसे पूरा करने का काम किया है. रोहित ने अजय देवगन, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के साथ एक मसाला मल्टीस्टारर फिल्म बनाई है, जिसे दिवाली के मौके पर थिएटर में देखना मजेदार अनुभव होगा.

 

रोहित शेट्टी के फिल्मों की कहानी कभी खास नहीं होती, लेकिन रोहित शेट्टी का निर्देशन और उनके ऐक्टर्स आम कहानी को खास बनाते हैं. सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के लिए उनकी फिल्में देखी जाती हैं. अब दिवाली के मौके पर परिवार के साथ आर्ट फिल्म या सच्चाई का पर्दाफार्श करने वाली डाक्यूमेंट्री थोड़ी ही देखेंगे? दिवाली के खास मौके पर अजय देवगन और रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन का धमाका किया है. सर्कस के बाद रोहित शेट्टी को अपनी गलती का एहसास हुआ और इस बार उन्होंने कहीं पर भी गलती की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी है और रामलीला के साथ सिंघम की कहानी का तालमेल में उन्होंने परफेक्ट बिठाया है.

 

 

मल्टीस्टारर फिल्म में अक्सर कहानी की खिचड़ी बन जाने का डर रहता है. लेकिन रोहित शेट्टी ने तो अपने एक्टर्स के साथ मिलकर शानदार पुलाव बनाया है और इसमें सभी ऐक्टर्स ने अपनी भूमिका से पूरा न्याय करते हुए उनका साथ दिया है. अजय देवगन ने सिंघम के किरदार की मैच्युरिटी बखूबी निभाई है. अब ये सिंघम आता माझी सटकली नहीं कहता, क्योंकि उसे शिवगढ़ के सिंघम की तरह गुस्सा नहीं आता. एक्शन में तो उनका जवाब नहीं. करीना कपूर फिल्म में थोड़े समय तक ही हैं, लेकिन वो जब भी दिखती हैं, सीन में धमाका हो जाता है. बाकी कलाकारों ने भी अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है. अर्जुन कपूर को इस तरह के रोल और करने चाहिए.

 

इतने तामझाम में अगर क्लाइमेक्स थोड़ा और जोरदार बनाया जाता तो फिल्म और असरदार हो सकती थी. अगर ऐसा होता तो और मजा आ जाता. इतने बड़े विलेन की मौत इतनी आसानी से वहीं, पुराने तरीके से होना हजम नहीं होता, क्योंकि रोहित शेट्टी ने ही हमारी आदत बिगाड़ दी है. आज भी लोग सिंघम का प्रकाश राज वाला क्लाइमेक्स याद करते हैं. सूर्यवंशी या सिंबा के क्लाइमेक्स को देखने के बाद भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं, वो सारे मोमेंट इस फिल्म से मिसिंग हैं.

 

अगर रोहित शेट्टी थोड़ी और गाड़ियां भी उड़ा देते तो मजा आ जाता. सलमान खान के कैमियो को लेकर भी हम उत्सुक थे, लेकिन उस मामले में भी टाय-टाय फिस हो गया. बाकी 100 बात की एक बात फिल्म अच्छी है थिएटर में जाकर देख सकते हैं. वही अगर फिल्म की कमाई की बात करे तो जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस वाली फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का रिलीज से पहले ही काफी हाईप क्रिएट हो गया था. फिर टीम और स्टार कास्ट ने भी इसके प्रमोशन में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ी जिसके चलते फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज था और इसी के साथ इसकी धुआंधार एडवांस बुकिंग हुई थी. फिल्म ने प्री टिकट सेल में गी 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. वहीं दिवाली के मौके पर रिलीज इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ भी उमड़ पड़ी और इसकी के साथ ‘सिंघम अगेन’ ने बंपर ओपनिंग की है.

Web sitesi için Hava Tahmini widget